27 करोड़ रुपये से बनेगा कोटला में सीवरेज सिस्टम:कृषि मंत्री चन्द्र कुमार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जन सभा को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री चन्द्र कुमार
*27 करोड़ रुपये से बनेगा कोटला में सीवरेज सिस्टम:कृषि मंत्री चन्द्र कुमार*
कृषि मंत्री प्रो चन्द्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए समर्पित*
कृषि मंत्री मंत्री प्रो चन्द्र कुमार ने कहा प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी कर आपदा प्रभावित लोगों की सहायता की।
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
कोटला,7 दिसंबर2024:कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि वे ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी हिस्सा विकास से अछूता न रहे, इसीलिए सभी क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किये जा रहे हैं। कृषि मंत्री आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटला में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 2 साल का कार्यकाल उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले वर्ष बरसात से आई आपदा के कारण प्रदेश को बहुत आर्थिक नुकसान पहुंचा लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश की मदद में लिए कोई आर्थिक पैकेज नहीं दिया और प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी कर आपदा प्रभावित लोगों की सहायता की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में चुनी हुई सरकार को गिराने की नाकाम कोशिश भी की लेकिन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवा,किसान, महिलाओं,गरीब व वंचित वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। युवाओं के लिए जहां रोजगार व स्वरोजगार के अवसर पैदा किये जा रहे हैं वहीं किसानों के हाथों में पैसा पहुंचाने के लिए कृषि क्षेत्र को रोजगार से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्राकृतिक खेती से तैयार उत्पादों की मांग को देखते हुए किसानों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से प्राकृतिक खेती की तरफ प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि किसानों की आर्थिकी मजबूत होने के साथ साथ राज्य के लोगों का स्वस्थ्य भी अच्छा रहे। उन्होंने कहा कि पात्र महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से 1500 रुपये दिए जा रहे हैं। गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक प्रतिशत की दर से ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुख शिक्षा योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा तथा अन्य खर्चों का वहन सरकार द्वारा किया जा रहा है जबकि सुखाश्रय योजना से अनाथ बच्चों का कल्याण सुनिश्चित किया जा रहा है।
प्रो.चन्द्र कुमार ने कोटला क्षेत्र में विकास पर बात करते हुए कहा कि कोटला क्षेत्र में मल निकासी के लिए 26 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से सीवरेज का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 18 करोड़ रुपये की लागत से 7.5 किलोमीटर लंबी कैहरियां तहलियां- कुठेड़ सड़क तथा 11 करोड़ रुपये की लागत से 9.5 किलोमीटर लंबी दुराना- सिरमनी- सिहुनी सड़क का नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रजोल-अनूही बग्गा सड़क व पुल निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 33 लाख रुपये की लागत से सिहु-भरनोली सड़क की टारिंग की जाएगी जबकि 84 लाख की राशि व्यय कर भटोली-भलूं तथा भटोली-बारा सड़कों की टारिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोटला को नगर पंचायत बनाया जाएगा ताकि विकास कार्यों के लिए और अधिक फण्ड उपलब्ध हो सके।
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर समाधान कर शेष के निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा,पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक सचिव रामपाल धीमान,विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी गण, पंचायतों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space