हैंडबॉल नेशनल स्पर्धा में भाग लेंगे जवाली पीएम श्री स्कूल के उदय और अंकुश चौधरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हैंडबॉल नेशनल स्पर्धा में भाग लेंगे जवाली पीएम श्री स्कूल के उदय और अंकुश चौधरी
लुधियाना में 11 दिसंबर से शुरू होगी स्कूली बच्चों की राष्ट्रीय स्पर्धा
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Shimla/06/12/2024:स्तरीय हैंडबॉल स्पर्धा में भाग लेने के बाद पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वाली के दो खिलाड़ी उदय और अंकुश चौधरी अब नेशनल हैंडबॉल स्पर्धा में भाग लेंगे l इन दोनों खिलाड़ियों का स्कूल प्रशासन ने हार पहना कर सम्मान किया और राष्ट्रीय स्पर्धा से पूर्व होने वाले प्रशिक्षण के लिए रवाना किया l
बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी जिला ऊना के बसदेहरा में 9 दिसंबर तक चार दिन के प्रशिक्षण के बाद 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल स्कूली स्पर्धा में भाग लेंगे ।
स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा,उपप्रधानाचार्य यशपाल सिंह एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता एवं कोच अजय कुमार ने बताया कि बीते 4 वर्षों में स्कूल से 13 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले चुके हैं और उदय दूसरी बार हैंडबॉल स्पर्धा में भाग लेने वाले हैं ।
गौरतलब है कि उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला की ओर से जारी सूची के अनुसार ऊना से दिव्यांश ,कर्मवीर सिंह, परवीन,मनीष , दमन व मयंक है ।बिलासपुर से देवप्रकाश ,सव्प्रीत ,तनिश्, प्रिंस चौहान शुभम ,सूरज गौतम व जतिन चौधरी शामिल हैं ।सिरमौर से मोहम्मद सकीन तथा काँगड़ा से उदय और अंकुश चौधरी शामिल है ।बता दें कि कांगड़ा के दोनों खिलाड़ी उदय और अंकुश पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वाली के छात्र हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space