भारतरत्न बाबा साहब डाॅ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण /पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भारतरत्न बाबा साहब डाॅ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण /पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
IDNU.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain
महमूदाबाद( सीतापुर)06/12/2024:मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के दिव्य प्रांगण में भारतीय संविधान के शिल्पकार ,सामाजिक न्याय के अग्रदूत ,समाज सुधारक ,महान चिंतक,भाषाओं के महारथी ,भारतरत्न बाबा साहब डाॅ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण /पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ विभा मिश्रा ने कहा कि डाॅ अम्बेडकर की विरासत आज भी देश भर में प्रेरणा स्रोत है उन्होंने सामाजिक न्याय,शिक्षा व समानता के क्षेत्र में जो क्रांति उत्पन्न की थी वह आज भी प्रासंगिक है उनके विचार और योगदान सर्वं समुदाय के सशक्तिकरण में आज भी मील का पत्थर साबित हुये है । यह दिन हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में समानता व भाईचारे की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है ।यह न केवल दलित के नेता थे, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक व पथप्रदर्शक की भाॅति थे । इस अवसर पर पूर्वं प्राचार्य डाॅ जफर अब्बास, उपप्राचार्य डाॅ नीति श्रीवास्तव, डाॅ मंजू शुक्ला कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, डाॅ नमिता श्रीवास्तव, डाॅ जनार्दन गुप्ता , डाॅ कौशलेन्द्र मिश्र, डाॅ अंकुर सिंह,डाॅ शबीना मुस्तफा , डाॅ अफ्शा रिजवी ,श्रीमती अफ्शीन फात्मा, कु. रुबीना, मशरूर महंदी ,हमीदुल ,नीरज ,विनोद व समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी बंधु व छात्र छात्राऍ उपस्थित हुए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space