जिला पुलिस नूरपुर ने जवाली के ताहलियां में इनोवा गाड़ी से पकडी शराव
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला पुलिस नूरपुर ने जवाली के ताहलियां में इनोवा गाड़ी से पकडी शराव
राम प्रकाश वत्स
जवाली/05/2024:जिला पुलिस नूरपुर ने जवाली के ताहलियां में इनोवा गाड़ी से शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार पुलिस ने बुधवार देर रात को ताहलियां में नाकाबन्दी कर रखी थी कि इस दौरान इनोवा गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो 16पेटी देशी शराब संतरा मार्का बरामद हुई। पुलिस ने आनंद कुमार निवासी पपलाह तथा तुषार कुमार निवासी भूंगतियाल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है व शराब सहित इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एसपी अशोक रतन के बोल.…..
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने ताहलियां में इनोवा गाड़ी से 16पेटी देशी शराब संतरा मार्का बरामद की हैं। पुलिस ने आनंद कुमार निवासी पपलाह तथा तुषार कुमार निवासी भूंगतियाल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space