पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में फिर सफलता।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में फिर सफलता।
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
कांगडा़/05/12/2024: जिला पुलिस नुरपुर के तहत थाना ज्वाली के अन्तर्गत गांव तालिया मे नांकाबदी व गश्त के दौरान नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा आज अम्ल में लाई गई है। जिसमें आनंद कुमार पुत्र मदन लाल निवासी पपलाह जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश विशाल कुमार पुत्र औंकार निवासी भुतियाल जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के कब्जे से उनकी गाड़ी न0 HP-62-2022 से 16 पेटी देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपीयो के विरुद्ध थाना ज्वाली में मुकदमा संख्या 179/24 अधीन धारा 39(1) आबकारी एक्ट के अधीन मुकदमा पंजीकृत करके दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अम्ल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space