फतेहपुर के लोहारा में बाइक व कार की हुई जोरदार भिड़त, बाइक चालक सहित दो हुए घायल,एक के हालात नाजूक,थाना प्रभारी ने पुलिस टीम सहित दुर्घटना पर, जुटाएं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फतेहपुर के लोहारा में बाइक व कार की हुई जोरदार भिड़त
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
कांगड़ा/05/2024:कांगडा के जिला पुलिस नूरपुर के अधिन पड़ते पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते जसूर -तलवाड़ा मार्ग के लोहारा में बुधवार देर शाम एक बाइक व कार मे जोरदार टक्कर हो गई ।जिस दौरान बाइक चालक को गंभीर चोटें लगी है। व साथ बैठा साथी गायल हो गया है ।
जबकि कार सबार सुरक्षित है । मगर कार व बाइक दोनो को भारी नुकसान हुआ है । वहीं फतेहपुर पुलिस की टीम भी थाना प्रभारी पबन गुप्ता के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई गई है ।बता दें पंजाब के दुनेरा के कुछ लोग कार में सबार होकर फतेहपुर के जगनोली में शगुन देने आए थे कि बापिस जाते समय लोहारा में एक बाइक के साथ टक्कर हो गई ।
कार चालक अपना पक्ष रखते हुए
जिस कारण बाइक चालक खटियाड़ निबासी दो व्यक्ति घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए सिबिल अस्पताल फतेहपुर ले जाया गया है ।
इस मामले पर जानकारी देते हुए फतेहपुर थाना के प्रभारी पबन गुप्ता ने बताया की पुलिस को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है व घटना के कारणो का पता लगाया जा रहा है । व्यान कलम वंध किए जा रहे है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space