यातायात नियमो पर बांटा ज्ञान,ओवरस्पीड वाहनों पर कसा शिकंजा विगडैल बाहन चलको के काटे चालान,*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
**यातायात नियमो पर बांटा ज्ञान,ओवरस्पीड वाहनों पर कसा शिकंजा विगडैल बाहन चलको के काटे चालान,*
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
विलासपुर/05/12/2024:किर्तपुर मंडी नेशनल हाईवे 205 वाहनों की ओवर स्पीड पर नकेल कसने को लेकर यातायात पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। स्पीड का निरीक्षण किया गया, इसमें अधिकतर वाहन हाई स्पीड पर दौड़ते पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे गये है । इस मौका पर वो पुलिस टीम बाहन चालको को यातायात नियमो व ओबर स्पीड पर जानकारी देते हुए भी नजर आए । उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से लेन नहीं बदलनी चाहिए। इसके अलावा, आपको कभी भी इस तरह से लेन नहीं बदलनी चाहिए कि आपके पीछे चल रहे वाहन को अचानक ब्रेक लगाना पड़े या स्टीयरिंग मोड़ना पड़े ताकि आप उनसे टकरा न जाएं। लेन बदलते समय, हमेशा रियरव्यू मिरर में देखें और अपने कंधे के ऊपर से भी पीछे की ओर देखें व ओबर स्पीड का विषेश ध्यान रखे ।
टीम के प्रभारी रामपाल ने बताया कि किर्तपुर मंडी नेशनल हाईवे 205 के बीच समलेटू मे लगाए गए नाके में वाहनों की स्पीड का निरीक्षण किया गया, इसमें अधिकतर वाहन हाई स्पीड पर दौड़ते पाए गए। इस पर कार्रवाई करकंते हुए चालान काटे गये है । इस मौका पर वो पुलिस टीम बाहन चालको को यातायात नियमो व ओबर स्पीड पर जानकारी देते हुए भी नजर आए । उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से लेन नहीं बदलनी चाहिए। इसके अलावा, आपको कभी भी इस तरह से लेन नहीं बदलनी चाहिए कि आपके पीछे चल रहे वाहन को अचानक ब्रेक लगाना पड़े या स्टीयरिंग मोड़ना पड़े ताकि आप उनसे टकरा न जाएं। लेन बदलते समय, हमेशा रियरव्यू मिरर में देखें और अपने कंधे के ऊपर से भी पीछे की ओर देखें व ओबर स्पीड का विषेश ध्यान रखे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space