गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस 6 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 6 दिसंबर को स्थापना दिवस पर विभाग के 10 नए भवन का उद्घाटन करेंगे.
शिमला/04/12/2024/चीफ़ ब्यौरो विजय समयाल:गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाना है. इसके तहत शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
किन -किन कार्यक्रमों का आयोजन होगा
4 दिसंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेंगे. आखिर दिन पर परेड का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
उप महाआदेशक अरविंद पराशर ने बताया कि
इस अवसर पर वाहिनियों से लगभग 700 गृह रक्षकों एवं पदाधिकारी रक्षकों को तैनात किया जाएगा.
4 दिसंबर को कमांडेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.
5 दिसंबर को गृह रक्षा, SDRF और अग्निशमन विभाग द्वारा बैण्ड डिस्प्ले, उपकरण प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
6 दिसम्बर को मुख्य अतिथि का आगमन, परेड़ निरीक्षण, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि आगमन पर स्वागत संबोधन, खोज एवं बचाव गतिविधियों पर प्रदर्शन, पुरस्कार एवं परितोषिक वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें सर्वोतम वाहिनी पुरस्कार, सर्वोतम मार्च पास्ट टुकड़ी और सर्वोतम बैण्ड़ टुकड़ी को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 6 दिसंबर को स्थापना दिवस पर किन 10 नए भवनों का होगा उद्घाटन
1 प्रशासनिक भवन, वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र, पराला, जिला शिमला,2 गृह रक्षा कम्पनी कार्यालय भवन, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, 3 गृह रक्षा कम्पनी कार्यालय भवन, रेणुका जी, जिला सिरमौर, 4 गृह रक्षा कम्पनी कार्यालय भवन, मोगीनंद, जिला सिरमौर, 5 गृह रक्षा कम्पनी कार्यालय भवन, कफोटा, जिला सिरमौर, 6 गृह रक्षा कम्पनी कार्यालय भवन, करसोग, जिला मण्ड़ी, 7 गृह रक्षा आदेशक आवास भवन, जिला कुल्लू, 8 गृह रक्षा कम्पनी कार्यालय भवन, आन्नी, जिला कुल्लू, 9 गृह रक्षा कम्पनी कार्यालय भवन, सुन्नी, जिला शिमला, 10 गृह रक्षक बैरेक भवन, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, सरघीण, जिला शिमला,
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space