हिमाचल में कोई गारंटी पूरी नहीं तो फिर किसका जश्न मनाएगी सरकार : विपन परमार।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिमाचल में कोई गारंटी पूरी नहीं तो फिर किसका जश्न मनाएगी सरकार : विपन परमार।
(कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपन परमार जवाली में प्रैस वार्ता करते हुए )
जवाली,कांगडा़/04/12/2024(State Chief Bureau,Vijay Samyal )हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चा पर विफल रही है लेकिन फिर भी प्रदेश की भोलीभाली जनता को गुमराह करने के लिए झूठा जश्न मना रही है।
कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपन परमार जवाली में प्रैस कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए
यह बात कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपन परमार ने जवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले दो सालों में 25हजार करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है तथा 96हजार करोड़ रुपए हिमाचल सरकार पर कर्ज हो गया है। अब तो हिमाचल में जन्म लेते ही एक लाख 20हजार का कर्ज खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500-1500 रुपए देने का वादा किया था
कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपन परमार जवाली में प्रैस कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए
तथा महिलाओं द्वारा भरे गए फार्म पंचायत घरों में धूल फांक रहे हैं। गोबर व दूध की खरीद नहीं की गई, युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया, कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी गई तो फिर हिमाचल सरकार को जश्न मनाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के सरकार के 70 बक़ीलों की फौज खड़ी है लेकिन इसके बाद सीपीएस मामले में बाहर से बकील पैरवी को बुलाए गए जिनको 6करोड़ रुपए दिए गए जिससे सरकारी खजाने को चपत लगी। उन्होंने कहा कि सरकार के जश्न पर भाजपा घेराबंदी करेगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space