नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पवन मोहल ने कहा कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को प्रदेश सरकार शीघ्र बहाल करें। और पेंशनरों के लंबी बकाया राशि को जिसमें लिव इन केसमेंट, ग्रेच्युटी, बकाया एरिया जैसे सभी वित्तीय लाभों की अदायगी करें। – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

पवन मोहल ने कहा कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को प्रदेश सरकार शीघ्र बहाल करें। और पेंशनरों के लंबी बकाया राशि को जिसमें लिव इन केसमेंट, ग्रेच्युटी, बकाया एरिया जैसे सभी वित्तीय लाभों की अदायगी करें।

Featured Video Play Icon
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम जवाली की मासिक बैठक ऐतिहासिक मंदिर बाबा शिब्बो थान भरमाड में जवाली फॉर्म के अध्यक्ष राम लोहाया की अध्क्षता में सम्पन हुई

भरमाड़/02/12/2024/ मुख्य  संपादक राम प्रकाश:  हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम जवाली की मासिक बैठक ऐतिहासिक मंदिर बाबा शिबू थान भरमाड में जवाली फॉर्म के अध्यक्ष राम लोहाया की अधक्षता सम्पन हुई। जिसमें श्री पवन मोहल को पेंशनर फॉर्म के राज्य उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें शॉल टोपी भेंट कर। हार पहना कर सभी पेंशनरों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और वेलकम किया ।साथ में फोरम के प्रधान श्री गुप्ता जी का और महामंत्री चंद्र सिंह मंडयाल जी का जवाली फॉर्म ने विशेष तौर पर धन्यवाद किया । इस अवसर पर पवन मोहल ने कहा कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को प्रदेश सरकार शीघ्र बहाल करें। और पेंशनरों के लंबी बकाया राशि को जिसमें लिव इन केसमेंट, ग्रेच्युटी, बकाया एरिया जैसे सभी वित्तीय लाभों की अदायगी करें। और विद्युत बोर्ड में शीघ्र ही नई भर्तीया शुरू की जाए । प्रदेश सरकार बिजली बोर्ड के ढांचे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना करें । कर्मचारीयो ,इंजीनियरों और पेंशनरों के जॉइंट फॉर्म के साथ शीघ्र बरता करके सभी मसलों का हल करें ।जो की प्रदेश सरकार के लिए भी बेहतर रहेगा और कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए भी । धर्मानी जी के नेतृत्व में जो सब कमेटी बनाई गई हैं। प्रदेश सरकार सब कमेटी द्वारा बिदूत बोर्ड के लिए गए ।सभी सुजाबो को खरीज करे। अवसर पर यूनियन के जिला कांगड़ा के सलाहकार देब राज रनौत, राशपाल , निर्मल बाबा, पूर्ण सिंह, अमर सिंह, राम सिंह, किशोरी लाल, भूषण सिंह, जीवन सिंह, शाम सुन्दर , बाबू राम, देस राज,फार्म के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल सिंह ठाकुर ,सचिव रमेश चौधरी ,कोषाध्यक्ष रोशन सिंह , इंजीनियर सुखदेव सिंह धीमान, अजय धीमान , किशन धीमान ,चैन सिंह पठानिया , कर्म सिंह मिन्हास ,गगन सिंह चौधरी ,जीत सिंह मैरोरिया ,जसवंत सिंह , देस राज चौदरी सहित करीब 70 पेंनसनरो ने भाग लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]