गुलजार शाह मेले में खुलेआम फायरिंग,अफरा तफरी का माहौल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सीतापुर ब्रेकिंग News
गुलजार शाह मेले में खुलेआम फायरिंग,अफरा तफरी का माहौल
हाजी गुलजार शाह मेले में खुलेआम हुई फायरिंग।
मेले में ठेके को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने की फायरिंग
दबंगों के द्वारा फायरिंग करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
मेला कमेटी के द्वारा ठेके के नाम पर अवैध वसूली को लेकर दबंग के द्वारा फायरिंग करने का लगा आरोप
मेला कमेटी के द्वारा मामले की पुलिस से भी की गई शिकायत
सीतापुर जनपद के बिसवां इलाके का पूरा मामला
बिसवां सीतापुर/01/12/2024/Anuj Kumar Jain: मेला हजरत गुलजार शाह मे उस समय अफरा तफरी मच गयी जब बेखौफ दबंगो ने दिनदहाड़े मेला सचिव पर जानलेवा हमला कर दिया।
दबंगो ने सरेआम तीन गोलियां चलाई गनीमत रही कि गोलियां मेला सचिव के नही लगी। गोली चलाते हुए दबंगो की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।इस घटना से क्षेत्र मे दहशत बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है
मेला सचिव सय्यद हुसैन कादरी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1 बजे वह मेला पंडाल मे जाकर खड़े ही हुए थे कि पीछे से आबिद घोसी पुत्र अजीज घोसी, सलमान घोसी सईद घोसी, अरशद उर्फ मानु घोसी पुत्र अजीज घोसी व एक अज्ञात निवासी थवई टोला बिसवां ने असलहे से फायरिंग करते हुए तीन गोलियां चला दी। सय्यद हुसैन ने बताया कि उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
सभी हमलावर असलहे से लैस थे। उन्होंने बताया कि ये लोग अवैध वसूली करने का प्रयास कर रहे थे तथा रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला किया गया है। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँच गयी और मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है। सीओ बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space