यातायात माह समापन समारोह डीएम व कप्तान संयुक्त रूप से अध्यक्षता में किया गया आयोजित ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
यातायात माह समापन समारोह डीएम व कप्तान संयुक्त रूप से अध्यक्षता में किया गया आयोजित ।
इंडिया दर्पण न्यूज़ बिन्दू मौर्या
सीतापुर 30/11/2024:सीतापुर समापन समारोह यातायात माह नवम्बर 2024 का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड में अयोजित किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की उपस्थित में स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात/सड़क जागरूकता की जानकारियां दी गई। वाहन चालकों, स्कूली छात्रों एवं शिक्षकों को जागरूक करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई ने विभिन्न जानकारियों से रूबरू कराया।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि पिछले एक महीने से यातायात माह का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी को जागरूक करना है। किसी को दंडित करने का नही है। सभी को यातायात नियमों से जागरूक किया गया, जिससे भविष्य में ऐसी गलतियां न हों। उन्होंने कहा कि सदैव हम सब देखते हैं कि दुर्घटनाओं का कारण हेलमेट न पहनना पाया गया है। इस माह में अलग अलग आयोजन कर यातायात से संबंधित जागरूकता अभियान चलाए गए। गन्ने की सभी गाड़ियों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। यदि हम सब यातायात नियमों का पालन करेंगे तो हम अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रख पाएंगे।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने यातायात माह के समापन अवसर पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि सभी ने अपना सहयोग दिया, जनपद के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए सहयोग किया। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को यातायात जागरूकता को प्रभावी बनाने हेतु एक-एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रोड सबकी है सभी को सभी के जीवन का ध्यान रखते हुए यात्रा करनी चाहिए।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा0 प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि सभी को हेलमेट, सीटबेल्ट लगानी चाहिए एवं अपने जीवन को सुरक्षित रखे। खुद की गलती से असमय काल के गाल में समाने से बचें।
इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के सक्रिय सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारीगण नायब तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space