कांता कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन (चलवाडा) में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षु अध्यापकों ने एड्स की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार से अपने विचार प्रस्तुत किए
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एड. प्रशिक्षुओं द्वारा एड्स चिन्ह बनाकर तथा ‘यूनाईट एंड फाइट’ का मैसेज देकर विश्व को एड्स मुक्त करने के लिए एकता का संदेश दिया ।
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
कांगडा़/30/11/2024:कांता कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन (चलवाडा) में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षु अध्यापकों ने एड्स की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार से अपने विचार प्रस्तुत किए । बी. एड. प्रशिक्षु अध्यापकों यश, संजय ठाकुर, रितिका, साहिल शर्मा, अंकिता, प्रेरणा, इशा, शिवानी, सपना, दलजीत कौर, दीक्षा, सुरभि, श्रेया, संदीप और गौरव ने नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया जिसमें उन्होंने यह बताया की एड्स किस किस तरह से फैल सकता है तथा साथ ही यह भी बताया कि एड्स किस-किस तरह से नहीं फैलता है । इसके अतिरिक्त बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा एड्स चिन्ह बनाकर तथा ‘यूनाईट एंड फाइट’ का मैसेज देकर विश्व को एड्स मुक्त करने के लिए एकता का संदेश दिया ।
कॉलेज प्राचार्या ने कहा कि समाज से एड्स को खत्म करने के लिए यह नितांत आवश्यक है कि आज का युवा इस बारे में जागरूक हो । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space