नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फिल्मी स्टाईल में लखनऊ की राजधानी के इंदिरानगर में एक महिला ने खुद को आईएएस की पत्नी बताकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लोगों को लगा दिया।  – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

फिल्मी स्टाईल में लखनऊ की राजधानी के इंदिरानगर में एक महिला ने खुद को आईएएस की पत्नी बताकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लोगों को लगा दिया। 

आरोपी महिला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

फिल्मी स्टाईल में लखनऊ की राजधानी के इंदिरानगर में एक महिला ने खुद को आईएएस की पत्नी बताकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लोगों को लगा दिया। 

IDNU.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain

लखनऊ 23/11/2014:फिल्मी स्टाईल में राजधानी के इंदिरानगर में एक महिला ने खुद को आईएएस की पत्नी बताकर करीब डेढ़ करोड़ रूपये का लोगों को झांसे में लेकर चूना लगा दिया और सनसनी फैला दी।

लोगों को लूटने का अंदाज़ अनोखा था

महिला ने पहले समृद्ध घरानों की महिलाओं से दोस्ती की. इसके बाद अलग-अलग जरूरतें बताकर रुपये ऐंठने शुरू कर दिए. म्यूचुअल फंड के नाम पर भी महिलाओं से पैसे लिए गए. ठगी के पैसों से ही आरोपी महिला ने मर्सिडीज भी खरीद ली.

अपने जाल में खुद फंस गई

जब ठगी की शिकार महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उनकी झूठी शिकायत पुलिस के पास कर दी. छानबीन आरोपी के कारनामों का पता चला. इसके बाद इन्दिरानगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

 पीडिता नेहा ने पुलिस को बताया कि

नेहा ने पुलिस को बताया है कि रश्मि से उसकी मुलाकात 13 साल पहले एक दोस्त के जरिए हुई. रश्मि ने बच्चों की बर्थ डे पार्टी में बुलाकर भरोसा जीता. इसके बाद पैसों का लेनदेन शुरू किया. अलग-अलग बहाने से कई बार में 18 लाख रुपए ले लिए. रश्मि पर दबाव बनाने पर 5 लाख रुपये वापस किए. दिसंबर में बचे हुए 13 लाख देने के लिए बुलाया, लेकिन पैसा नहीं दिया. इसके बाद रश्मि का रवैया बदलने लगा. उसके घर गए तो उल्टे धमकी देने लगी.

कैसे बनाती थी लोगों को मूर्ख  बनाती थी नकली आईएएस महिला, जब महिला का रहस्य खुला तो….. 

पुलिस को बताया है कि किटी पार्टी चलाने वाली रश्मि खुद को आईएएस की पत्नी बताती. लग्जरी लाइफ दिखाकर लोगों को अपने साथ जोड़ा. शुरू में तो पैसे वापस करके भरोसा जीता. फिर अलग-अलग बहाने से करीब डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए. बताया कि रश्मि ने ठगी के पैसे से मर्सिडीज खरीदी.वहीं पुलिस को छानबीन करने पर चला असलियत पता में कि आरोपी महिला का बेटा पायलट है और बेटी एमबीबीएस कर रही है. इस बारे में इंदिरा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि नेहा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]