राजकीय उच्च पाठशाला मस्तगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशे के दुष्प्रभावों पर एक जागरूकता शिवर का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद , स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविन्द्र कुमार, एन डी के काउन्सलर कृष्ण कुमार और मस्तगढ़ से सी एच ओ मोनिका ने बच्चों से अलग- अलग विषय पर चर्चा की
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Mastghr(Kangra)212024:आज राजकीय उच्च पाठशाला मस्तगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशे के दुष्प्रभावों पर एक जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग नगरोटा सुरियां की ओर से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद , स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविन्द्र कुमार, एन डी के काउन्सलर कृष्ण कुमार और मस्तगढ़ से सी एच ओ मोनिका ने बच्चों से अलग- अलग विषय पर चर्चा की, जिसमें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में, किशोरावस्था में होने बाले बदलावों के बारे में और पर्सनल हाइजीन के बारे में चर्चा की और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद ने नशे के दुष्प्रभाबों के बारे में, टीबी उन्मूलन और कुष्ठ रोग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की और बच्चों को लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को सम्बोधित किया जिसमें अनुशासन और नैतिक मूल्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रधानाचार्य श्रीमती निधि रानी, पृथि पाल, लखीविंद्र सिंह, शिवानी, सिकंदर मोहमद, मनोज कुमार,रोहित कुमार,देश राज, ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद, और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविन्द्र कुमार, नई दिशा केंद्र काउन्सलर कृष्ण कुमार और सी एच ओ मोनिका, आशा कार्यकर्ताओं कमलेश,सविता देवी,तृप्ता देवी,लता देवी सहित बच्चों का धन्यवाद किया ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space