दिव्यांग ने आयुक्त से की शहर कोतवाल की शिकायत।सांत्वना देने के बजाए कोतवाल अनूप शुक्ल ने दिव्यांग को जड़ा थप्पड़।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दिव्यांग ने आयुक्त से की शहर कोतवाल की शिकायत।सांत्वना देने के बजाए कोतवाल अनूप शुक्ल ने दिव्यांग को जड़ा थप्पड़।
सीतापुर/21/11/1/1024: आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के प्रबंधक सचिव बिन्दू मौर्या ने राज्य आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर शहर कोतवाल की शिकायत की बताया कि बीती 8 नवंबर को माता शांति देवी का इलाज करवाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद ले गए थे वहां मौके पर कोई चिकित्सक स्टाफ मौजूद नहीं था दस मिनट बाद चिकित्सक स्टॉप आया तब तक शांति देवी की हालत गंभीर हो चुकी थी चिकित्सक देखने के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए इमरजेंसी में जाकर बताया कि मेरी माता जी की हालत गंभीर है वहां पर मौजूद स्टाफ ने कहा कि आप स्ट्रेचर पर अंदर ले आओ तब आप की माता जी का इलाज होगा स्ट्रेचर के लिए 40 मिनट तक भटकते रहे स्ट्रेचर नहीं मिली तब तक माता जी की जान चली गई । जिस पर परिवारजन रोने – बिलखने लगे ।पीड़ित जब इसकी सूचना परिवारजनों को दी तब परिवारजन जिला अस्पताल पहुंचे तब तक कोतवाली पुलिस आ गई कोतवाल अनूप शुक्ला भीड़ देख पीड़ित दिव्यांग बिन्दू मौर्या व उसके भाई बिष्णु को थप्पड़ों से मारा और अभद्रता की । दिव्यांग बिन्दू मौर्या व उसके भाई विष्णु का मोबाइल छीन लिया वीडियो व फोटो डिलीट कराकर मोबाइल दे दिया और जबरन निजी एम्बुलेंस बुलाकर शव को घर भिजवा दिया । दिव्यांग ने आयुक्त को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space