पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन#छ: चरणों में होंगी ग्राम सभाएं ,विकास कार्यों की होंगी रुपरेखा तैयार.
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन -छ: चरणों में होंगी ग्राम सभाएं ,विकास कार्यों की होंगी रुपरेखा तैयार.आगामी वित्त वर्ष के कार्यों की बनाई जाएगी रुपरेखा
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
फतेहपुर/19/11/2024/मंगल:प्रदेश और जिला कांगड़ा के साथ साथ विकास खंड फतेहपुर में भी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है | विकास खंड अधिकारी फतेहपुर सुभाष अत्री ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ब्लॉक फतेहपुर की 66 पंचायतों में 18 से 23 नवंबर तक छः चरणों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।जिसमें हर चरण में 11 पंचायतों में आम ग्राम सभा का जलास होगा | उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में जीपिडीपी के तहत आगामी वित्त वर्ष के लिए रुपरेखा तैयार की जाएगी | उन्होंने कहा कि हर पंचायत में ग्राम सभाओं का कोरमा पूरा हो इसके लिए सूचना पट्ट के साथ साथ पंचायत चौकीदारों के माध्यम से घर घर सूचना पहुँचाई जा रही हैं | उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार ग्राम सभा के पास वे शक्तियां है और ऐसे कार्यों के संपादन का दायित्व होता हैं जो राज्य की विधायिका द्वारा, विधिसम्मत तरीके से उसे प्रदान किए जाएंगे, जैसे की , ग्राम स्तर पर पंचायत द्वारा क्रियान्वित किए जाने से पहले सामाजिक-आर्थिक विकास की योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को उनके द्वारा स्वीकृति दी जाती है। गरीबी उन्मूलन तथा अन्य कार्यक्रमों के तहत लाभार्थी के रूप में व्यक्तियों के चयन या चिह्नित करने का दायित्व भी इसके पास होता है। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि जनता अपनी अपनी ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में जाना सुनिश्चित करे ताकि वे अपने अधिकारों को जान सकें जिसकी कारण केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का वे लाभ उठा सकें |
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space