शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे की मीटिंग फतेहपुर (रैहन ) में प्रदेश प्रमुख नरेश कुमार “संजू” क़े दिशा निर्देश अनुसार जिला काँगड़ा कार्यकारी अध्यक्ष अमित धीमान की अध्यक्षता में आयोजित

|
प्रदेश प्रमुख नरेश कुमार संजू ने कहा की – शिवसेना जल्द ही पुरे प्रदेश में अपना सदस्यता अभियान जारी रखेगी,
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Feathpur/18/11/2024:-आज शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे की मीटिंग फतेहपुर (रैहन ) में प्रदेश प्रमुख नरेश कुमार “संजू” क़े दिशा निर्देश अनुसार जिला काँगड़ा कार्यकारी अध्यक्ष अमित धीमान की अध्यक्षता में आयोजित की गई,इस मीटिंग में सदस्यता अभियान को जारी रखते हुये स्थानीय युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को शिवसेना से जोड़ा गया |इस समारोह में युवाशिवसेना अध्यक्ष काँगड़ा दिशाल भी शामिल हुये | इस मौके पर प्रदेश प्रमुख नरेश कुमार संजू ने कहा की – शिवसेना जल्द ही पुरे प्रदेश में अपना सदस्यता अभियान जारी रखेगी, और जायदा से जायदा युवाओं को शिवसेना से जोड़ा जायेगा, उन्होंने कहा की युवा बर्ग को भी आगे आ कर अपने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहिए,
जिस से की क्षेत्र का विकास किया जा सके, और उन्होंने कहा की हमें नशा माफिया क़े बिरुद्ध एक जुट हो कर करवाई करनी चाहिए और पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिय्र |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
