अब निजी बसों की तरह रूट पर दौड़ेंगी टेंपो ट्रैवलर, मिलेंगे परमिट वेरोजगारों को मिलेगा रोजगार*परिवहन विभाग ने सर्वेक्षण में 250 रूट किए हैं चिह्नित*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
* *अब निजी बसों की तरह रूट पर दौड़ेंगी टेंपो ट्रैवलर, मिलेंगे परमिट वेरोजगारों को मिलेगा रोजगार*
* *परिवहन विभाग ने सर्वेक्षण में 250 रूट किए हैं चिह्नित*
* *शिमला के साथ साथ अव सराज वग्लामुखी ,बाबा बालक नाथ, चिंतपूर्णी व कुल्लू मे विजली महादेब होगा रोपवे*
* *एच आर टी सी में करने जा रहे हैँ बड़े स्तर पर बदलाव, 127 करोड़ की खरीदी जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें |*
IDN H.P.StateChiefBureauVijaySamyal
कांगडा़ 17/11/2024:-हिमाचल में निजी बसों की तरह टेंपो ट्रैवलर को भी रूट परमिट मिलेंगे। परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार निजी बस आपरेटरों को रूट पर टेंपो ट्रैवलर चलाने के लिए परमिट देगी। जिस तरह बसों का रूट परमिट मिलता है उसी तरह टेंपो ट्रैवलर का मिलेगा। उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वताया की उनकी अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने गत दिवस जवाली मे जल शक्ति विभाग के कार्यक्रम मे शिरकत के दौरान मिडियां के साबलो पर जबाब देते हुए कहे उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) के माध्यम से सभी जिलों में सर्वेक्षण करवाया है कि किन रूट पर टेंपो ट्रैवलर को चलाया जा सकता है। इसके तहत लगभग250 रूट चिह्नित किए गए हैं। सरकार का तर्क है कि ग्रामीण क्षेत्रों के रूट पर कम सवारियां होती हैं। इस कारण निजी बस आपरेटर ये रूट नहीं लेते हैं। सरकारी बस हर स्थान पर चलाना संभव नहीं है। टेंपो ट्रैवलर में सीटें कम होती हैं और उतनी सवारियां रूट पर मिल जाएंगी। इससे आपरेटरों को घाटा नहीं होगा और लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
*एच आर टी सी में करने जा रहे हैँ बड़े स्तर पर बदलाव, 127 करोड़ की खरीदी जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें |*
उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने बताया की विभाग 250 बत्तीस सीटर और चौतीस सीटर डीजल बसे खरीदने जा रहा हैं विभाग | चौवीस वॉल्वो बसों ब को बदला जाऐगा ,उनकी जगहा नयी बसे आएगी उन्होंने कहा कि इसी के साथ हमारी सरकार 127 करोड़ की इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहा हैं | बत्तीस और चौतीस सीटर 250 बसें खरीद करके जनता को समर्पित की जाएंगी | उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 3180 सरकारी और 3300 के करीब निजी बसें हैँ इससे परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी।
*शिमला के साथ साथ अव सराज वग्लामुखी ,बाबा बालक नाथ, चिंतपूर्णी व कुल्लू मे विजली महादेब होगा रोपवे*
उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने वताया की शिमला के वाद अव सराज वग्लामुखी का रपोवे स्विकुत हो चूला है जब की बाबा बालक नाथ व चिंतपूर्णी मे रपोवे लगना प्रस्तावित है इसी के साथ कुल्लू के विजली महादेब मे रोपवे स्विकुत है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space