तहसील महमूदाबाद के क़स्बा पैंतेपुर स्थित मदरसा शमशुल उलूम में मेधावी छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह सांस्कृतिक के साथ संपन्न हुआ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तहसील महमूदाबाद के क़स्बा पैंतेपुर स्थित मदरसा शमशुल उलूम में मेधावी छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह सांस्कृतिक के साथ संपन्न हुआ
IDN.U.P.State Chief Bureau,Anuj KumarJain
महमूदाबाद(सीतापुर)/14/11/2024:-तहसील महमूदाबाद के क़स्बा पैंतेपुर स्थित मदरसा शमशुल उलूम में मेधावी छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह सांस्कृतिक के साथ संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सुहेल देव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री हाजी इजहार अली पधारे, वह अपने सम्बोधन में कहा शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है बगैर शिक्षा प्राप्त किये बिना वह अपनी ऊँचाइयों पर नही पहुँच सकता।200 बच्चो को पुरूस्कृत किया। पुरस्कृत हुए बच्चो को आशीर्वाद दिया।इ
इस अवसर परमहमूदाबाद खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा चौहान,जैनब उरूज आलम अध्यक्ष नगर पंचायत पेतेपुर,आदिल उरूज,एप्जा पत्रकार संघ संरक्षक अनुज कुमार जैन, श्रमजीवी पत्रकार संघ के सचिव इरफान मंसूरी, पेतेपुर चौकी इंचार्ज सहित कई लोगो को संस्था के संस्थापक द्वारा सम्मानित किया गया।बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे प्रबंधक सईद अख्तर ने आये सभीअतिथियों का अभिवादन कर आभार व्यक्त किया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space