के प्रवक्ता अवतार सिंह ने बताया कि पूजा फाउंडेशन सरकारी स्कूल के बच्चों को समय समय पर निःशुल्क सामान देती रहती हैं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पूजा पठानिया फोडेशन जवाली की ओर से ट्यूक्करी सरकारी स्कूल के बच्चों को सामान देते हुए।
IDN Chief Editor Ram Prakash Vats
जवाली (कांगड़ा)/13/11/2024:-पूजा पठानिया फाउडेशन क्लब जवाली द्वारा क्षेत्र के जवाली के ट्यूक्करी स्कूल के बच्चों को समान दिया। प्राइमरी के बच्चों जूते, स्पोर्ट्स सूट व पानी की बोतले दी।
फाउडेशन के प्रवक्ता अवतार सिंह ने बताया कि पूजा फाउंडेशन सरकारी स्कूल के बच्चों को समय समय पर निःशुल्क सामान देती रहती हैं। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक दीपक पठानिया, स्कूल टीचर सोनिया, पी एस ओ नीरज कुमार हवलदार नन्द मेहरा, चंचल कुटलैहड़या, अनुराग डोगरा आदि मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space