वाईक सवार पर पत्थर गिरने से मौकै पर ही मौत हो गयी,यहां पर यह घटना घटित हुई है घटनास्थल पर उपरी भाग मै कडी़ – मिंदरा सड़क का कार्य चल रहा था !
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जवाली बिधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के एक युवक पर पत्थर गिरने से हुई मौत।
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
चंबा/07/11/2024:मृतक कुलदीप कुमार (38) बर्ष सपुत्र कीकर सिंह ग्राम पंचायत भरमाड़ वारड न० 8 निवासी काफी लंबे समय से एक कंपनी मे इंटरनेट सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था ! जो इस समय जिला चमबा मै काम कर रहा था ! कंपनी का काम करने के लिये चमबा से भरमौर गया हुआ था ।चमबा – भरमौर मार्ग पर दुर्गेठी नाम स्थान पर एन एच ए 154 – ए मार्ग पर अपनी मोटरसाईकिल एचपी 54 D 8882 पर जा रहा था ! उपर से वाईक सवार पर पत्थर गिरने से मौकै पर ही मौत हो गयी ! यहां पर यह घटना घटित हुई है घटनास्थल पर उपरी भाग मै कडी़ – मिंदरा सड़क का कार्य चल रहा था ! पुलिस नै मौके पर पहुंच कर घटना की छानवीन शुरु कर दी है !थाना प्रभारी भरमौर अंकुश डोगरा नै मामले की पुष्टि की है ! । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार (38) बर्ष सपुत्र कीकर सिंह ग्राम पंचायत भरमाड़ वारड न० 8 निवासी काफी लंबे समय से एक कंपनी मे इंटरनैट सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था ! जो इस समय जिला चमबा मै काम कर रहा था ! कंपनी का काम करने के लिये चमबा से भरमौर गया हुया था ! चमबा – भरमौर मार्ग पर दुर्गेठी नाम स्थान पर एन एच ए 154 – ए मार्ग पर अपनी मोटरसाईकिल Hp 54 D 8882 पर जा रहा था ! उपर से वाईक सवार पर पत्थर गिरने से मौकै पर ही मौत हो गयी ! यहां पर यह घटना घटित हुई है घटनास्थल पर उपरी भाग मै कडी़ – मिंदरा सड़क का कार्य चल रहा था ! पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के वाद शव परिजनो को सौंप दिया है ! मृतक की पहचान उसकी जेब से निकाले गये आधार कारड से हुई है । कुलदीप कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी मीनाक्षी बेटी नवया (8) वर्ष व एक बेटा नवनीत कुमार छोड़ गया है ! कुलदीप की पत्नि मनाक्षी देवी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है ! ग्राम पंचायत भरमाड़ के प्रधान सुशील कुमार , उप प्रधान रवि कुमार महंत , जिला परिषद सदसय भरमाड़ सुखविनदर सिंह धीमान , बीडीसी सदस्य कैलास भारती , पंचायत सदस्य पवन कुमार ने कुलदीप कुमार की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space