नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खंड स्तरीय बाल मेले में पीएम श्री जवाली स्कूल का दबदबा*शतरंज, टीएलएम, कैरम, डिबेट और ग्रुप डांस में झटका पहला स्थान,दो दिवसीय बाल मेले का समापन,मेधावियों को बीपीओ ने किया सम्मानित – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

खंड स्तरीय बाल मेले में पीएम श्री जवाली स्कूल का दबदबा*शतरंज, टीएलएम, कैरम, डिबेट और ग्रुप डांस में झटका पहला स्थान,दो दिवसीय बाल मेले का समापन,मेधावियों को बीपीओ ने किया सम्मानित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

खंड स्तरीय बाल मेले में पीएम श्री जवाली स्कूल का दबदबा

शतरंज, टीएलएम, कैरम, डिबेट और ग्रुप डांस में झटका पहला स्थान

दो दिवसीय बाल मेले का समापन, मेधावियों को बीपीओ ने किया सम्मानित  

IDN Chief Editor Ram Prakash Vats

Jawali/07/2024:- पीएम श्री राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला जवाली में दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति चेयरमैन राकेश शर्मा की मौजूदगी में हुआ, वहीं समापन अवसर पर प्रधानाचार्य एवं बीपीओ प्रभात चंद्र पावा ने मेधावियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खंड स्तरीय मेले में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली का दबदबा रहा। स्कूल ने शतरंज, टीएलएम, कैरम, डिबेट और ग्रुप डांस में झटका पहला स्थान झटका है। मेले में 18 स्पर्धाएं करवाई गईं, जिसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाले स्कूल का चयन जिला स्तरीय बाल मेले के लिए हुआ है।

इस मेले में सोलो डांस में राजकीय उच्च विद्यालय नाना खास, सोलो सांग में राजकीय माध्यमिक पाठशाला समकेड़, स्किट एवं ड्रामा में राजकीय उच्च विद्यालय नाना खास

खंड स्तरीय बाल मेले में प्रस्तुति देते बाल कलाकर।

, क्रिएटिव राइटिंग अंग्रेजी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला भनेई, क्रिएटिव राइटिंग हिंदी में राजकीय उच्च पाठशाला कालदून, साइंस प्रोजेक्ट एक्जिविशन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़,

खंड स्तरीय बाल मेले में प्रस्तुति देते बाल कलाकर।ल

ड़कों की शतरंज स्पर्धा में राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक पाठशाला ताहलियां, लड़कों की कैरम स्पर्धा, क्विज एवं लड़कियों की कविता पाठ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा ने पहला स्थान हासिल किया।

खंड स्तरीय बाल मेले में प्रस्तुति देते बाल कलाकर।

इसके साथ ही समूह गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला सिद्धपुरघाड़, मैजिक शो में राजकीय उच्च विद्यालय मकड़ाहन तथा एलोक्यूशन में राजकीय मॉडल वरिष्ठ

खंड स्तरीय बाल मेले में प्रस्तुति देते बाल कलाकर।

माध्यमिक विद्यालय मतलाहड़ पहले स्थान पर रहे। मंच का संचालन रसायन शास्त्र प्रवक्ता डॉ जीवन ज्योति और टीजीटी अध्यापक कपिल देव ने किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी के संगीत अध्यापक दिलबाग सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के उपप्रधानाचार्य यशपाल सिंह, प्रवक्ता वंदना धीमान, अधीक्षक नवदीप कुमार, ओपिंद्र शर्मा, रोहनी शर्मा, रामेश्वर दत्त, रवि भंडारी, अजय कुमार, अमित कुमार, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अजय कुमार, कमली सिंह, अजय चौधरी, संजय कुमार, मोनिका डोगरा, राम कुमार, पवन कुमार, शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार, भुवनेश शर्मा, वरिष्ठ सहायक पंकज कुमार, अंकुश धीमान, शालू सैनी, रोहित कुमार, राजेश्वर सिंह, अनुराधा,उपेंद्र शर्मा,गुरप्रीत कौर, कविता धीमान अनीता, जोगिंद्र सिंह, अत्तर सिंह, पवन कुमार, सिम्मी, कुसुम व अन्य स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]