मौत का कोई समय नहीं इस प्रकार की घटना दुर्गठी घार के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मौत का कोई समय नहीं इस प्रकार की घटना दुर्गठी घार के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।
IDN State Chief Bureau,Vijay Samyal H.P.
चंवा/06/11/2024:-मौत कब आ जाऐ कोई पता नहीं,चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दुर्गठी घार के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह 32 पुत्र किकर सिंह निवासी जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जो कि बुधवार को बाइक में सवार होकर शाम के समय भरमौर से चंबा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह दुर्गठी घार के पास पहुंचा तो अचानक पहाड़ी से पत्थर उसके ऊपर आ गिरे। इससे वह सड़क पर चोटिल होकर गिर पड़ा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space