हिमाचल प्रदेश कृषि सहकारी सभा करड़ियाल के हुऐ चुनावों में कांग्रेस के दिग्गजों का कब्जा।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिमाचल प्रदेश कृषि सहकारी सभा करड़ियाल के हुऐ चुनावों में कांग्रेस के दिग्गजों का कब्जा।
करडिया(जवाली)/ रूपेश शर्मा/क्षेत्र संवाददाता
Jawali/06/11/2024:जिसमें प्रधान पद पर संसार सिंह संसारी जी, उप प्रधान राजिंद्र कुमार राजू जी, कोषाध्यक्ष बंसी लाल जी, गोरखी राम जी कानूनी सलाहकार, देस राज जी कानूनी सलाहकार, को पदों से नवाजा गया। इन चुने हुऐ प्रतिनिधियों को माननीय कृषि एवम पशुपालन मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री चंद्र कुमार जी व पूर्व में रहे सीपीस शिक्षा श्री नीरज भारती जी ने सहकारी सभा के जितने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और आशा की भविष्य में सहकारी सभा को निष्पक्षता ब पारदर्शिता से अपनी जिम्मेदारी निभाएं और लोगों के हित में कार्य करें
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space