*फतेहपुर स्कुल में समूह स्तरीय बाल् मेले का आयोजन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*फतेहपुर स्कुल में समूह स्तरीय बाल् मेले का आयोजन*
*26 स्कूलों के 196 बच्चों ने लिया भाग दिखाई अपनी प्रतिभा*
*बच्चों ने मॉडल,शतरंज खेल, ग्रुप सांग्स, ग्रुप डांस आदि में लिया भाग।*
IDN State Chief Bureau,Vijay Samyal H.P.
Rehan(Feathpur)06/11/2024:प्रदेश के स्कूलों में आयोजित होने वाला बाल मेला जो की पहले प्रदेश के प्राथमिक पाठशाला तक ही सीमित था । अब जिसका स्तर सरकार ने बढा कर माध्यमिक स्तर कर दिया है । इसी कड़ी में आज बुधवार को राजकीय उतकुष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर में एकदिवसीय क्लस्टर स्तरीय बाल मेले का अयोजन हुआ। जिसमे क्लस्टर स्तरीय के करीब 26 स्कूलो के 196 बच्चो ने भाग लिया । खंड कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मदन लाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्याम लाल व उनके साथ उपप्रधान करनैल सिंह ,एस,एम सी कमेटी के प्रधान हरनेक सिंह ने प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। बाल मेले में लेमन रेस, सैक रेस, चेस अतिरिक्त लघुनाटिका, समूह गान, एकल गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य विशेष रूप से लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्रबिंदु रहे। प्रधानाचार्य मदन सिंह और मुख्यातिथि ने संयुक्त रूप से विजेता छात्रों को सम्मानित किया। इस मौका पर अलग अलग स्कूलो से आए हुए बच्चों ने अपने लगाई गयी प्रदर्शनी के बारे मे जानकारी भी दी । इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौक़े पर स्कूल अध्यापक अरुणा कुमारी,नरदेव सिंह,पूजा चौधरी, सुधीर सिंह,गगन सींह,शशी चौधरी,अधिवक्ता विक्की ठाकुर, दर्शन सिंह, सीमा देवी के साथ अलग अलग स्कूलों के अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन लाल ने कहा कि कहा कि कलस्तर स्तरीय इस बाल मेले में 26 स्कूलों के 196 बच्चों ने भाग लिया जिसमें अलग अलग इवेंट्स में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई |
वहीं मॉडल परीक्षण कमेटी कि प्रधान मीतू शर्मा ने बताया कि 26 स्कूलों के बच्चों ने मॉडल बनाए जिसमें वायु प्रदूषण, ज्वालामुखी, कुछ मैथ्स पर बनाए मॉडल्स बहुत सराहनीय रहे जिसमें बच्चों ने अपनी मेहनत व लगन का प्रदर्शन किया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space