नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जलशक्ति विभाग जवाली भटका अपने लक्ष्य से,अगर पानी की सुरक्षा आईपीएच विभाग नहीं करेगा तो फिर कौन करेगा….. – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

जलशक्ति विभाग जवाली भटका अपने लक्ष्य से,अगर पानी की सुरक्षा आईपीएच विभाग नहीं करेगा तो फिर कौन करेगा…..

पानी की बूंद अनमोल है --आईपीएच विभाग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

जलशक्ति विभाग जवाली भटका अपने लक्ष्य से,अगर पानी की सुरक्षा आईपीएच विभाग नहीं करेगा तो फिर कौन करेगा…..

विभाग के कर्मचारी तनख्वाह किस काम की  लेते  है

उपमंडल जवाली में जगह-जगह सड़कों के बीच से गुजारी गई पाइपें लीक हैं

IDN Chief Editor Ram Prakash Vats

Jawali/05/11/2024/Tuesday:उपमंडल जवाली में जगह-जगह सड़कों के बीच से गुजारी गई पाइपें लीक हैं जिनसे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है। इसके अलावा मेन पाइपें भी कई जगहों से लीक हैं जिनसे हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है लेकिन जल शक्ति विभाग जवाली इन लीक पाइपों को ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है। विभाग जानबूझकर अनभिज्ञ बना हुआ है। कई पंचायतों में लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं जिनको पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो वहीं हजारों लीटर पानी बेकार बहता हुआ सड़कों को सिंचित कर रहा है। जनता को तीसरे या चौथे दिन पानी मिल रहा है। लोगों ने कहा कि विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। जनता ने कहा कि पानी की फिजूलखर्ची को बचाने के लिए अब जल शक्ति विभाग नगर पंचायत जवाली के घरों में नलकों पर मीटर लगा रहा है लेकिन खुद ही पानी को फिजूल बहता देख रहा है। जल शक्ति विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयों के कमरों में बैठकर ड्यूटी बजा रहे हैं जिनको कभी भी फील्ड में नहीं देखा गया। जनता की समस्या से अपना कोई सरोकार नहीं रखते हैं। जनता ने कहा कि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी अपनी राजनीतिक पहुंच का फायदा उठा रहे हैं। जनता ने कहा कि ठेकेदारों को पाइपें बिछाने का ठेका दे दिया जाता है और ठेकेदार पानी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व जल शक्ति विभाग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मांग की है कि पाइपों में लीकेज कारण हजारों लीटर बेकार बह रहे पानी को जानबूझकर ठीक न करने पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]