😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कुंडलियाँ छंद –
🙏घर आँगन में हे सखी
ज्ञान के दीप जलाओ l
प्रेम मिठाईयां बाँट कर
निशिदिन ख़ुशी मनाओ l
निशिदिन ख़ुशी मनाओ
और मस्ती में झूमों l
नये-नये वस्त्र पहन के
गली बाजार में घूमों l
कह ‘आदेश’ कविराय
यतन कुछ ऐसा कर l
जग मगाए गांव में
हे सखी आपका घर l
🌹वैर विरोध को त्याग के
प्रेम करो सखी सब l
पता नहीं कोई किसी से
बिछड़ जाए सखी कब l
बिछड़ जाए सखी कब
मिले ना कभी दोबारा l
दीप जला करके भी
मिटे न यह अंधियारा l
कह ‘आदेश’ कविराय
जगत की कर ले सैर l
अच्छा ना सखी होगा
किसी से करना वैर l
🎆 बड़े भाग्य से हे सखी
शुभ दीपावली आई l
प्रकाश उत्सव की सखी
सबको लाख बधाई l
सबको लाख बधाई
मिले सखी ढेर सा प्यार l
आते रहें जीवन में
हे सखी पर्व त्यौहार l
कह ‘आदेश’ कविराय
चला सखी फुलझड़े
आसमान को सीधे
तू सखी बहुत बड़े
द्वारा :– आध्यात्मिक संत स्वामी आदेश पुरी
मोबाइल –9816422848
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space