जसूर के जाच्छ स्थित दो पहिया वाहनों के शो रूम में गत डेढ़ माह में दो बार शातिरों द्वारा ताले तोड़ने से व्यापारी वर्ग में दहश्त का माहौल छा गया है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फितरत से भरे नटवरलाल शातिर अब तक इस शो रूम में चार बार ताले तोड़ चुके है।
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
कांगड़ा/28/10/2024/ मंगलवार:- जसूर के जाच्छ स्थित दो पहिया वाहनों के शो रूम में गत डेढ़ माह में दो बार शातिरों द्वारा ताले तोड़ने से व्यापारी वर्ग में दहश्त का माहौल छा गया है !पिछली बार जहां शातिर गल्ले को तोड़कर कुछ राशि व सिक्के उड़ा ले गए थे !वहीं इस बार दुबारा शोरूम की पिछली ओर से दीवार पर चढ़कर लोहे की ग्रिल को काटकर अंदर घुसे।अंदर घुसकर ताले तोड़कर शोरूम में रखी डीवीआर को उठाकर चंपत हो गए! इसके अलावा गल्ले में पड़ी कुछ धनराशि व सिक्के भी अपने साथ लेकर रफू चक्कर हो गये। इस पूर्व कुछ माह पहले जसूर स्तिथ मेडिकल स्टोर पर भी शातिर डीवीआर को उठाकर ले गए थे । इससे पूर्व जसूर में बीते वर्ष भी कई दुकानदारों के ताले टूटे गए थे लेकिन अभी तक शातिर सभी मामलों में पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है ! गौरतलब है कि शातिर अब तक उक्त शो रूम में चार बार ताले तोड़ चुके है। जसूर स्तिथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव राजू ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जसूर से बोड़ तक पुलिस की रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए ताकि चोरों के दुःसाहस पर रोक लगे व व्यापारी वर्ग में इन शातिरों की दहशत कम हो।
एस के धीमान,थाना प्रभारी नूरपुर⇒ पुलिस द्वारा मोके पर जाकर जांच पड़ताल की गयी है।जल्द ही शातिरों को दबोचा जायेगा।हर ऐंगल से जांच की जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space