जवाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव एस टी आर युवा क्लब धेवा शहीद तिलक राज को याद करते हुए एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दुराना ओर हारचक्कियां ने जीता कबड्डी मैच
IDN Chief Editor Ram Prakash Vats
जवाली/28/10/2024/Monday:-जवाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव एस टी आर युवा क्लब धेवा शहीद तिलक राज को याद करते हुए एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाॅक प्रेजिडेंट आई वाई सी ज्वाली सोनू धीमान एवं ब्लाक अध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि के रूप शिरकत की किया। कबड्डी टूर्नामेंट सुबह से लेकर शाम तक चली ओर समापन हुआ जिसमें अंडर 14 में दुराना वं अंडर 19 में हारचकियां ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की। प्रतियोगिता के आयोजक रवि ओर मनीष ने कहा कि रविवार शाम को सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ उन्होंने बताया कि दो विजेता टीम को 3100, 2000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया । इस मौके पर रवी कुमार,मनीष कुमार ,लक्की कुमार हैप्पी, अरूण कुमार, आकाश कुमार, विकास चौधरी, सोनू धीमान आदि मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space