नशे से दूर रहकर ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य*प्रिसिंपल पावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नशे से दूर रहकर ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य: प्रिसिंपल पावा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर
प्रधानाचार्य डॉ एवं बीपीओ प्रभात चंद्र पावा जानकारी देते हुए
जवाली/26/10/2/2024 : नशों से दूर रहे बच्चे प्रधानाचार्य डॉ एवं बीपीओ प्रभात चंद्र पावा ने यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान प्रधानाचार्य डॉ एवं बीपीओ प्रभात चंद्र पावा ने कही।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है और हम सब के लिए चिंता का विषय है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा ने विद्यार्थियों को समाज सेवा और पर्यावरण सुरक्षा के लिए आगे बढ़ने का संदेेश दिया।
एनएसएस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता कमल सिंह एवं प्रवक्ता रोहणी शर्मा ने बताया कि सात दिन के इस शिविर में एनएसएस वॉलंटियर्स ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ नजदीकी प्राचीन धरोहर नौण में भी समाज सेवा की। इस शिविर के दौरान गायत्री परिवार से देसराज गुलेरिया ने वॉलंटियर्स का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर एसएमसी चेयरमैन राकेश शर्मा, अधीक्षक नवदीप सिंह, प्रवक्ता यशपाल सिंह, प्रवक्ता अमित धीमान, प्रवक्ता वंदना धीमान, मोनिका डोगरा, प्रवक्ता संजय कुमार, पीईटी सुशील कुमार, रामेश्वर शर्मा, पवन कुमार व अन्य स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space