अब जंगल की सुखी लकड़ी पर बनकाटुओं की नजर जुनाट बीट में कटे सूखे खैर के पेड़, सूचना मिलते है कब्जे मे लिए विभाग ने ,अब विभाग लगाएगा जुर्माना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
व्रहम सिंह,डिप्टी रेंजर फतेहपुर जानकारी देते हुए
अब जंगल की सुखी लकड़ी पर बनकाटुओं की नजर जुनाट बीट में कटे सूखे खैर के पेड़, सूचना मिलते है कब्जे मे लिए विभाग ने ,अब विभाग लगाएगा जुर्माना
IDN Chief Bureau,Vijay Samyal H.P.
Published by:indiadarpannews.com
फतेहपुर (कांगड़ा) 24/10/2024:-हरे पेड़ो के बाद अब बनकाटुओ की सरकार की सुखी सम्पत्ति पर नजर पड़ने शुरु हो गयी है बन खँड फतेहपुर के तहत पड़ती जुनाट बीट में गुरुवार सुबह खैर के सूखे पेड़ कटने की जानकारी मिली है । जिस पर विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कटे हुए पेड़ के मोछो को कब्जे में ले लिया है । इस बारे जानकारी देते हुए विभागीय डिप्टी रेंजर व्रहम सिंह ने बताया विभाग को सूखे पेड़ कटने की जैसे ही जानकारी मिली विभाग की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची व कटे हुए पेड़ के मोछों को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरू कर दी है । बताया जिस व्यक्ति ने पेड़ काटे हैं वह इसे अपनी मलकीयती भूमि से बता रहा है ।जिसके लिए हमने उसे निशानदेही को कहा है लेकिन विभागीय टीम की जांच में पाया जा रहा है कि जुनाट बीट के जंगल से पेड़ काटे गए हैं ।बताया फिलहाल दो पेड़ कटने की जानकारी बन रही है ।बाकी छानबीन के बाद ही पता चलेगा ।बताया अब विभाग पेड़ काटने बाले व्यक्ति को जुर्माना लगाएगा । वहीं अगर वह व्यक्ति जुर्माना देने में आनाकानी करेगा तो पुलिस भी रिपोर्ट दर्ज करबा दी जाएगी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space