सहाबा मिसल है तारो के इनके बताए रास्ते पर चलना ही जिंदगी की क़ामयाबी है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सहाबा मिसल है तारो के इनके बताए रास्ते पर चलना ही जिंदगी की क़ामयाबी है
IDN.U.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain
Published by:indiadarpannews.com
Mahmudabad,Sitapur/22/10/2024:⇒जुलुसे मोहम्मदी व मदहे सहाबा के उनवान से उठने वाला झंडा महमूदाबाद के रेलवे स्टेशन से निकला और जामा मस्जिद के सामने सहन मे पंहुचा जहाँ पर मुफ़्ती अब्दुल अज़ीम फारुकी,नें जुलुस की परचम कुशाई की और जुलुस को सम्बोधित कियाजलसे मे इमाम मस्जिद कारी फहीम नें तिलावत से आगाज़ किया जलसे का सफल संचालन मौलाना कासीम उस्मानी नें किया
इस मौके पर लखनऊ की तमाम बड़ी हस्तियों नें शिरकत की,मंच पर डॉ शफीक खान,सलीम तम्बाकू, हाज़ी वसी, हाज़ी सईद, अब्दुल वहीद मंसूरी, सुलेमान अंसारी, हाफ़िज़ हुरैरा, मौलाना हबीब, मौलाना उस्मान कसमी, मौलाना मोनिस, मौलाना रईस, नदीम कुरैशी, शानू भाई,समेत तमाम उलेमा मौजूद रहे
जानकारी के मुताबिक महमूदाबाद की अंजुमन तबलीगुल इस्लाम मीलाद कमेटी के तत्वधान में महमूदाबाद का ऐतिहासिक 89 वां वार्षिक जुलूस मुहम्मदी व मदहे सहाबा अपनी पूरी शान शौकत और पुरानी परंपराओं के साथ निकला जो अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ ठठेरी बाजार में समाप्त हुआ जुलुस मे लगभग 100 अंजुमनो नें हिस्सा लिया नारे तकबीर अल्लाहु अकबर की सदाओ से महमूदाबाद गूंज उठा, हर तरफ लाइट और रौशनी का इंतिज़ाम किया गया
जुलुस के अंत मे ठठेरी बाजार मे
अंजुमनो को वापसी कराई गई और इनाम दिया गया नदीम अहमद राइन,मेराज अहमद,आसिफ सईद,कमेटी की तरफ से अंजुमन को इनाम दिया गया जुलुस को सबसे पहले मस्जिद के पास ही दाऊद अंसारी, हाफ़िज़ सुलेमान, शादाब मंसूरी, मुईद अहमद, जुनेद खान, अनस अँधेरी नें स्टाल लगाकर स्वागत किया उसके बाद जुलुस के रास्ते मे हाज़ी ज़ुबैर, आफ़ताब अहमद, मास्टर ज़ैद,
नें नाश्ता वगैरह दिए जुलुस को आगे हाज़ी वसी, हसन सभासद, ज़ीशान अहमद, फ़िरोज़ अहमद, मो सुफियान, हाफ़िज़ कलाम, वारिस दूध, महंदी हसन, मुन्ना सिद्दीकी, फ़िरोज़ अहमद, नें गिफ्ट और नाश्ते के पैकेट की व्यस्था कराई,
रहमानी वकील के घर के पास मो सुहैल, गोलू के साथियो नें अंजुमनो का सम्मान किया, किला तालाब के पास आमिर आराफत, इष्ट्रीयाक शाद, मेराज अहमद,यासिर आराफत, नें स्वागत किया सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए थे सी ओ दिनेश शुक्ला, तहसीलदार अनिल सिँह,जुलूस के साथ मौजूद रहकर सुरक्षा की कमान संभाले थे कोतवाल अनिल सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रह कर जुलूस पर नजरें जमाए रहे जुलूस में तहसीलदार अनिल कुमार क्राइम इंस्पेक्टर सुरेश यादव, एस एस आई अरविंद कटियार रामपुर मथुरा कोतवाली प्रभारी, प्रभारी रोहित दुबे, नवनीत मिश्रा, थानगांव इंस्पेक्टर क़स्बा प्रभारी संतोष राय सहित जनपद के अन्य थानों की पुलिस पी ए सी जवान फायर ब्रिगेड गाड़ी मौजूद रही नगर पालिका द्वारा सफाई चूना आदि की उचित व्यवस्था की गई थी
पुलिस के ड्रोन कैमरे पूरी तरह मुस्तऎद दिखे साथ ही लोगो नें पुलिस अधिकारियो का सहयोग किया
पूर्व विधायक नरेन्द्र सिँह वर्मा नें सभी स्टाल पर जाकर लोगो का सम्मान किया, लखनऊ से अयाज़ अहमद फारुकी,नदीम अहमद राइन, इरफ़ान मंसूरी,लखनऊ से आए हुवे शानू मालिक, जमील किराना, अयाज़ सिद्दीकी, नें सभी उलेमा के साथ सेकरेट्री इस्लाम अंसारी, हाजी सईद, अब्दुल्लाह खान, मौलाना क़ासिम का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space