बहरूपिया रशशाम ने बताया कि यह उनका खानदानी पेशा है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खानदानी वहरूपिय रशशाम नटखट जोकर बन कर रहे लोगों का मंनोरंजन
IDN Chief Editor Ram Prakash Vats
जवाली/22/10/2024:उपमंडल ज्वाली के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत भलाड़ में जब लोगों ने नटखट जोकर की बात सुनी तो सब हैरान रह गए दरअसल एक कलाकार जो मध्यप्रदेश से ज्वाली आया है वह कई तरह के रूप धर कर अचानक लोगों के बीच पहुंच जाते हैं कभी रावण तो कभी नटखट जोकर श्रवण, गुजरी का किरदार निभाते हैं दर्शक भी इस कलाकार को अपने बीच पाकर आनंदित हो उठते हैं वहीं बहरूपिया रशशाम ने बताया कि यह उनका खानदानी पेशा है और उसका सारा परिवार यही करता है बताया कि पुराने समय में राजाओं को खुश करने के लिए इस तरह की कला दिखाई जाती थी उन्होंने कहा कि अब यह काम आजीविका का एक साधन बन गया है उन्होंने बताया कि वह हर साल इस क्षेत्र में आते हैं और कई प्रकार के रूप धारण कर लोगों का मनोरंजन करवाते हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space