हरसर स्कूल के डीपीई शिवेंद्र जम्वाल ने पास की नेशनल रैफरी कैटेगरी वन की परीक्षा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हरसर स्कूल के डीपीई शिवेंद्र जम्वाल ने पास की नेशनल रैफरी कैटेगरी वन की परीक्षा
इंडिया दर्पण न्यूज़ मुख्य संपादक राम प्रकाश
हरसर,(ज्वाली) /16/10/2024:काँगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर में कार्यरत प्रवक्ता शरीरिक शिक्षा शिवेन्द्र जम्वाल ने नेशनल रैफरी कैटेगरी वन की परीक्षा पास कर ली है । यह परीक्षा ज़िला काँगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दौरान सम्पन्न हुई । जिसमें 3 रैफरी ने कैटेगरी वन और 7 रेफरी ने कैटेगरी टू की परीक्षा पास की । राष्ट्रीय प्रतियोगिता के निदेशक एवम अंतरराष्ट्रीय रैफरी प्रदीप शर्मा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता के दौरान हुई इस परीक्षा में शिवेंद्र जम्वाल ने अच्छे रैंक के साथ परीक्षा पास की है । उन्होंने इस सफलता पर शिवेन्द्र जम्वाल को बधाई दी और आगामी जिम्मेदारी की निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं । शिवेंद्र जम्वाल की इस उपलब्धि पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापक वर्ग तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बधाई दी तथा प्रसन्नता जताई ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space