नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अगर भाई बहन की आबरू को छिन भिन्न करदे अर्थात समाजिक रिस्तो को तार तार  कर दे तो इह समाज में लडकी को सुरक्षा कौन देगा।  – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

अगर भाई बहन की आबरू को छिन भिन्न करदे अर्थात समाजिक रिस्तो को तार तार  कर दे तो इह समाज में लडकी को सुरक्षा कौन देगा। 

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

लडकी घर अपने घर में अपने आत्मिक परिजनों के बीच सुरक्षित नहीं है तो सुरक्षा कौन देगा।

बहन भाई को राखी पहनाती है और भाई उसे हर प्रकार की सुरक्षा का बचन देता है।

अगर भाई बहन की आबरू को छिन भिन्न करदे अर्थात समाजिक रिस्तो को तार तार  कर दे तो समाज में लडकी को सुरक्षा कौन देगा। 

लड़की का पहला सुरक्षा घेरा परिवार,दूसरा परिवार जन तृतीय समाज लेकिन तीनों चक्रव्यूह अब फंदा बन गय है । 

कलंकित हुआ बहन-भाई का पवित्र रिश्ता

कांगड़ा, 14/10/2024:समाजिक रिस्तो को कलंकित करने वाली बारदात जिला कांगड़ा जिले में घटित हुई। आलमपुर में भाई ने बहन के रिश्ते को कलंकित किया गया। यहां भाई ने अपनी सगी बहन के साथ दुष्कर्म करके समाजिक मर्यादाओं को तोडा और बहन को गर्भवती  कर दिया।

विवाहित भाई ने कर दिया बहन को गर्भावती पत्नि ने की शिकायत

मामले में पीड़िता की भाभी यानी आरोपी की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी ननद की जयसिंहपुर में शादी हुई थी। मगर पिछले चार साल से वो अपने मायके में ही रह रही है। पीड़िता के दो बच्चे भी हैं।

पीडिता ने भाभी को बताई पूरी बात

पीड़िता ने बताया कि 6 महीने पहले जब उसकी भाभी अपने मायके गई हुई थी। तब उसके भाई ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी की पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के लिए आरोपी को थाने बुलाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]