रावमा पाठशाला पलौहड़ा के प्रतिभागी मुकुल सपेहिया ने अंडर-19 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता व नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयनित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रावमा पाठशाला पलौहड़ा के प्रतिभागी मुकुल सपेहिया ने अंडर-19 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता व नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयनित
India Darpan News
Jawali SubDivision Reporter, Dr.N. K.Sharma
Published by:indiadarpannews.com
जवाली,10/10/2024: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा के प्रतिभागी मुकुल सपेहिया ने अंडर-19 राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है तथा उनका चयन नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी की लहर है। गुरुवार को स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल सहित स्टाफ द्वारा प्रतिभागी का जोरदार वेलकम किया गया। प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने प्रतिभागी मुकुल सपेहिया को हार पहनाकर व 2100रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया। प्रतिभागी मुकुल सपेहिया ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल स्टाफ, कड़ी मेहनत व परिजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि नेशनल स्तर पर गोल्ड हासिल करना लक्ष्य है।
प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए गौरव की बात है कि मुकुल सपेहिया का चयन नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। उन्होंने प्रतिभागी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space