बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक महानायक साहब कांशी राम के परि निर्माण दिवस का आयोजन बहुजन पार्टी के की जिला कांगडा लोकसभा इकाई के वैनर तले गुरु रविदास मन्दिर परिसर फतेहपुर मे मनाया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
India Darpan News
H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
दलित समाज के उत्थान के लिए अपना पुरा जीवन नौशावर कर दिया। व बसपा पार्टी को राष्ट्रीय सतर की पार्टी पटल पर पहुंचा कर छोड़ है⇒ प्रदेश महासचिव लेखराज
फतेहपुर,(कांगड़ा) 09/10/2024:वहुजन समाज पार्टी के संस्थापक महानायक साहब कांशी राम के परि निर्माण दिवस का आयोजन बहुजन जिला कांगडा लोकसभा इकाई के वैनर तले गुरु रविदास मन्दिर परिसर फतेहपुर मे मनाया गया जिसमे प्रदेश उपाअध्यक्ष विजय वाहडी व विशेष अतिथि जिला अध्यक्ष व पुर्व लोकसभा कांगड़ा चम्वा प्रत्याशी रेखा चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रही इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा के संस्थापक साहब कांशी राम का जीवनकाल वेहद संघर्ष भरा रहा उन्होंने दलित समाज के हितो की रक्षा हेतु लोकसभा मे आवाज उठाई व उसमे सफल भी हुए
दलित समाज के उत्थान के लिए अपना पुरा जीवन नौशावर कर दिया। व बसपा पार्टी को राष्ट्रीय सतर की पार्टी पटल पर पहुंचा कर छोड़ है उसके उपरान्त अब इस कार्य को वहन मायावती राष्ट के पटल पर बसपा का नेतृत्व कर रही है इस अवसर पर
प्रदेश महासचिव लेखराज
लोकसभा प्रभारी कांगड़ा चम्वा सालिग राम
जिला प्रभारी शिवकुमार पुर्व
लोकसभा प्रत्याशी रेखा चौधरी
नूरपुर जिला संगठनात्मक जिला अध्यक्ष विजय कौडल
कांगड़ा संगठनात्मक जिला प्रशोतम
ब्लाक नूरपुर प्रीतम सिह रविदास
महा सभा प्रधान दर्शना देवी
महासचिव विजय समयाल
चेयरमैन सुखविन्द्र सिह वरिष्ट उपप्रधान प्रेम सिह कमलजीत सहित मौजूद रहे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space