कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा में नए सत्र 2024- 26 का दिनांक 8.10.2024 दिन मंगलवार को शुभ आरंभ किया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा में नए सत्र 2024- 26 का दिनांक 8.10.2024 दिन मंगलवार को शुभ आरंभ किया गया
India Darpan News
H.P.State ChiefBureauVijaySamyal
Published by:indiadarpannews.com
जवाली,09/10/2014:कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा में नए सत्र 2024- 26 का दिनांक 8.10.2024 दिन मंगलवार को शुभ आरंभ किया गया l इस अवसर पर कांता कॉलेज के चेयरमैन ठाकुर कुलतार सिंह गोल्डी, ठाकुर शुभकरण सिंह तथा मुख्य अतिथि अशोक कुमार SHO जवाली, संसार सिंह संसारी, सिपाही सुरेश कुमारी, विजय कुमार, रजत भारद्वाज, मुनीश शर्मा, अश्वनी कुमार तथा दौलत चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा द्वीप प्रज्वलन के साथ दिया गया l कांता कॉलेज की प्रचार्या शिवानी मैहरा द्वारा बी.एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओ का कॉलेज से परिचय करवाया गया । नए सत्र के शुभ आरंभ पर बी.एड. प्रशिक्षुओ द्वार रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें मुख्य रूप से गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, पहाड़ी नृत्य, डांडिया नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, विविध्ता में एकता प्रमुख रहे l इसके पश्चात ठाकुर कुलतार सिंह गोल्डी तथा ठाकुर शुभकरण सिंह द्वारा अतिथि महोदय को समृति चिह्न तथा टोपी देकर सम्मानित किया गया lअतिथि महोदय द्वारा बी.एड. प्रशिक्षुओ को सम्वोधित करते हुए कहा गया कि खुद पर विश्वास रखो, तुम जो भी हासिल करना चाहो वो हासिल कर सकते हो। इसके पाश्चात कॉलेज के चेयरमैन ठाकुर शुभकरण सिंह द्वारा बी.एड. प्रशिक्षुओ को नए सत्र में शामिल होने के लिए बधाई दी गई l
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space