रामलीला मंचन के दौरान भगवान श्री राम जी की व हिन्दू आस्था की बेअदबी ना करें , नहीं तो 295 A के अंतर्गत केस दर्ज करवाया जायेगा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अगर कोई अश्लील गानों पर श्री रामलीला पात्रों से डांस करवाता हैँ तो उसका वीडियो बनाकर हमे या प्रशासन को भेजें!78766-261142 के विरुद्ध 295A के अंतर्गत केस दर्ज करवाया जायेगा⇒ शिवसेना प्रदेश प्रमुख हिमाचल प्रदेश नरेश कुमार “संजू शिवसेना युवासेना,जिला अध्यक्ष काँगड़ा,दिशाल
India Darpan News Chief Editor Ram Prakash Vats
रामलीला क्लबों को शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे)प्रदेश प्रमुख नरेश कुमार संजू ने चेताया की श्री रामलीला मंचन के दौरान भगवान श्री राम जी की व हिन्दू आस्था की बेअदबी ना करें , नहीं तो 295 A के अंतर्गत केस दर्ज करवाया जायेगा | अगर कोई अश्लील गानों पर श्री रामलीला पात्रों से डांस करवाता हैँ तो उसका वीडियो बनाकर हमे या प्रशासन को भेजें!7876626114 पर कर काल
धारा 295 a कब लगती है?
जो कोई, भारत के नागरिकों के किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से, मौखिक या लिखित शब्दों द्वारा, या संकेतों या दृश्य रूपों द्वारा या अन्यथा, उस वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करता है या अपमान करने का प्रयास करता है, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास से, जिसे तीन वर्ष …
क्या है (IPC) की धारा 295 (A),
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295 (A), किसी भी भाषण, लेखन, या संकेत को दंडित करती है जो “पूर्व नियोजित और दुर्भावनापूर्ण इरादे से” नागरिकों के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करते हैं, इसके दो या फिर अधिकतम तीन साल की सजा व आर्थिक दंड का प्रावधान Back
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space