युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी:कुलदीप सिंह पठानिया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खेल डायरी नूरपुर
*युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी:कुलदीप सिंह पठानिया*
*दो दिवसीय राष्ट्रीय जूनियर कुराश चैंपियनशिप का मलकवाल में हुआ समापन*
*विधानसभा अध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*
India Darpan News
H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
नूरपुर,3 अक्तूबर2024,वीरवार:विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज वीरवार को नूरपुर के मलकवाल स्थित विद्यावती इंटरनेलशनल स्कूल में राज्य एमेच्योर कुराश एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय 12वीं राष्ट्रीय जूनियर कुराश चैंपियनशिप के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कैमरे की नज़र से राष्ट्रीय जूनियर कुराश चैंपियनशिप का समापन समरोह के भव्य पल
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व बीबीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के प्रबंध निदेशक राकेश पठानिया तथा पूर्व विधायक अजय महाजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप में 24 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक मुकाबले पेश किए।
विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का राष्ट्रीय जूनियर कुराश चैंपियनशिप प्रदेश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है और उन्हें खुशी है कि कुराश जैसी नई खेलों के प्रति बच्चों का शानदार रुझान देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से विद्यार्थियों में सामाजिक व्यवहार के साथ अनुशासन का बेहतर अनुसरण होता है।
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे नशे से दूर रह कर सही दिशा में अपनी ऊर्जा का दोहन करें और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति तक नियमित परिश्रम करते रहें। उन्होंने कहा कि जब नौजवान का दिमाग शिक्षा और खेलों में व्यस्त रहता है तो वे नशे से भी दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा समाज तभी सशक्त बनेगा जब नौजवान खेलों को बढ़ावा देने में आगे आएंगे।युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है और ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रदेश सरकार खेलों के लिए अधोसरंचना विकसित पर हर सम्भव प्रयास कर रही है।
उन्होंने सभी राज्यों के खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कुराश खेलने वाले हिमाचली खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कुराश चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए राज्य तथा राष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन को बधाई भी दी।
कुलदीप सिंह पठानिया ने खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मैडल,ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
*ये रहे विजेता*
अंडर-19 महिला ग्रुप के 40 किलोग्राम भार वर्ग में गारगी (दिल्ली) ने पहला स्थान, रिधिमा (पंजाब) ने दूसरा,कुसुम (पंजाब) तथा कोमल (मध्य प्रदेश) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
44 किलोग्राम भार वर्ग में रेणु (हिमाचल) ने पहला,नेहा (पंजाब) ने दूसरा, प्रिया (हरियाणा)
तथा मानसी (मध्य प्रदेश) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
48 किलोग्राम भार वर्ग में युविका (दिल्ली) में पहला स्थान,हरप्रित (पंजाब) दूसरा तथा
प्रीती (यूपी) तथा काफी (हरियाणा) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
52 किलोग्राम भार वर्ग में आशु (हरियाणा) ने पहला अदिति (मध्य प्रदेश) ने दूसरा,
मेघा (दिल्ली) तथा ज्योति (हरियाणा) ने तीसरा स्थान हासिल किया
57 किलोग्राम भार वर्ग में काश्वी – (हरियाणा ) ने पहला,महक ( दिल्ली) ने दूसरा,रंजीत कौर ( पंजाब ) तथा दिलप्रित कौर ( पंजाब ) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में भारतीय कुराश एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रवि कपूर, जनरल सेक्रेटरी विक्रांत कुमार, हिमाचल प्रदेश एमेच्योर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ सुरेंद्र सिंह कुलटा, जनरल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह धौलटा,एसपी अशोक रतन,एसडीएम गुरसिमर सिंह उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space