बर्ष 2024 में वादलों ने जबरदस्त कहर बरपाया ज्यों बरसात के मौसम के खत्म हुआ त्यों ही ☀खिलते ही लोग खेतों में पहुंचे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बर्ष 2024 में वादलों ने जबरदस्त कहर बरपाया ज्यों बरसात के मौसम के खत्म हुआ त्यों ही ☀खिलते ही लोग खेतों में पहुंचे
Shidatha(Jawali) Rupaish Sharma, Field correspondent
Published by:indiadarpannews.com
जवाली,29/09/2024:बरसात के मौसम के खत्म होने की संभावना को लेकर ज्वाली क्षेत्र में मक्की के छिलके निकालने का काम शुरू हो गया है। धौलाधार की तलहटी में बसा कांगड़ा जिला का कुछ क्षेत्र जहां अब ठंड की शुरुआत महसूस कर रहा है तो ज्वाली, नूरपुर, डमटाल तथा फतेहपुर आदि पंजाब के सीमांत क्षेत्र पंजाब सी आबोहवा सांझी करते हैं। ऐसे में यहां के लोगों ने मक्की के भुट्टे छिलकों समेत सुखा लिए हैं तथा अब दाने निकलने के लिए छिलके निकालने लगे हैं। इस तरह से परिवार या गांव के लोगों के साथ मिलकर इस काम को सामूहिक रूप से अंजाम देने का काम यहां की परंपरा रही है। हालांकि अब लोग पारंपरिक खेती से बंदरों तथा बेसहारा पशुओं जैसे कारणों से विमुख हुए हैं। बावजूद इसके ग्रामीण अंचलों में अब भी ऐसे कृषि कार्यों को परिवार या पड़ोस के सदस्य मिल कर करते हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space