नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हैंडबाल में पीएम श्री जवाली स्कूल रहा चैंपियन – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

हैंडबाल में पीएम श्री जवाली स्कूल रहा चैंपियन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

स्कूल प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा  नेतृत्व में  पीएम राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जवाली के छात्र छात्राओं की योग्यता को निखारने व तराशने में उनका स्टाफ कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। पढाई के क्षेत्र में, खेलकूद के क्षेत्र में,संस्कृतिक बौद्ध विकास के क्षेत्र में यह पाठशाला अग्रसर है।

हैंडबाल में पीएमश्री जवाली स्कूल रहा चैंपियन#लड़कों की जिला स्तरीय अंडर-19 स्पर्धा में जीते 19 मेडल जीते

I.D.N.Kangra Distic Chaif Investigative Journalist Dr. Navneet Kumar Sharma

 

जवाली,17/09/2024:देहरा में आयोजित लड़के एवं लड़कियों की जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में पीएम श्री रावमापा जवाली का दबदबा रहा।

मेधावियों को सम्मानित करते स्कूल प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ मेंबर्स

स्कूल ने लड़कियों की ताइक्वांडो स्पर्धा और लड़कों की योग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, लयबद्ध योग प्रतियोगिता में अनिकेत उत्तम ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। स्कूल के तीन खिलाड़ियों रोहनीश, अमन व अनिकेत का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उधर, रैहन में आयोजित लड़कों की अंडर-19 हैंडबाल स्पर्धा में जवाली स्कूल ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में जवाली स्कूल ने जीएवी कांगड़ा को 23-10 के अंतर से पछाड़ा।

मेधावियों को सम्मानित करते स्कूल प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ मेंबर्स

शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। स्कूल की शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता एवं योग प्रशिक्षक अजय कुमार एवं पीईटी सुशील कुमार ने बताया कि ताइक्वांडो में स्कूल की छात्रा आशा चौधरी व अंशिका चौधरी का चयन सुंदरनगर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

मेधावियों को सम्मानित करते स्कूल प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ मेंबर्स

उन्होंने बताया कि ताइक्वांडो में छात्रा वैशाली, वंशिका, अंबालिका, तृष्णा ने कांस्य पदक, वहीं, रूशाली, जानवी, गुनिका गिल, रूपाली, एंजल भारती ने रजत पदक और अंशिका व आशा चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना परचम लहराया। स्कूल प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा एवं स्टाफ मंेबर्स की मौजूदगी में मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मेंबर्स प्रवक्ता ओपिंद्र शर्मा, यशपाल सिंह, वंदना धीमान, कमल कुमार, अमित कुमार, रामेश्वर दत्त, मोनिका डोगरा, जीवन ज्योति, रूहानी शर्मा, रवि भंडारी, अजय कुमार, राम कुमार, पवन कुमार, कपिल देव, अनुराधा कुमारी, भुवनेश कुमार, गुरप्रीत कौर, कविता धीमान व अन्य मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]