एच.पी. बी.एड कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन ने उप कुलपति को सौंपा ज्ञापन ।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरजकांत सह सचिव एच.पी. बी.एड कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश
*एच.पी. बी.एड कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन ने उप कुलपति को सौंपा ज्ञापन ।*
*बी.एड. की योग्यता के मानदंडों को कम करने का अनुरोध।
,*सरदार पटेल युनिवर्सिटी मंडी की तर्ज पर की जाए बी एड एडमिशन।*
*पाठ्यक्रम सत्र (2024-26) और एनसीटीई मानदंडों के अनुसार रिक्त सीटों को भरें और कॉलेज को एनसीटीई मानदंडों के अनुसार प्रबंधन कोटा भरने की भी मिले अनुमति दें।
India Darpan News
H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
शिमला, 25/09/24:एच.पी. बी.एड कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन ने आज उप कुलपति को सौंपा ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा की बी.एड. की योग्यता के मानदंडों को कम करने का अनुरोध किया गया है ।
एच.पी. बी.एड कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी के प्रति उप कुलपति प्रो राजेन्द्र वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए ।
पाठ्यक्रम सत्र (2024-26) और एनसीटीई मानदंडों के अनुसार रिक्त सीटों को भरने और कॉलेज को एनसीटीई मानदंडों के अनुसार प्रबंधन कोटा भरने की भी अनुमति मांगी गई है , एच.पी. बी.एड कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पुर्व विधायक मंजीत सिंह के आदेशो अनुसार एसोसिएशन के सह सचिव सूरजकांत की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी के प्रति उप कुलपति प्रो राजेन्द्र वर्मा से मिला व ज्ञापन सौंपा , उन्होंने कहा की बी.एड चलाने वाले संस्थानों को काफी समस्याओ से झूझना पद रहा है जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि एचपी यूनिवर्सिटी द्वारा पांच राउंड की ऑनलाइन/ऑफलाइन काउंसलिंग के बाद भी प्राइवेट में लगभग 1400 सीटें खाली पड़ी हैं। एचपीयू के गैर सहायता प्राप्त कॉलेज। कॉलेजों की ओर से अनुरोध किया गया है की बीएड की योग्यता के मानदंडों को कम किया जाए। पाठ्यक्रम सत्र (2024-26) और उम्मीदवारों को बी.एड. में प्रवेश लेने की अनुमति भी दी जाए । आगामी काउंसलिंग के अगले दौर में एनसीटीई मानदंडों के अनुसार पाठ्यक्रम हो ताकि रिक्त सीटों को भरा जा सके।, हिमाचल राज्य के उम्मीदवारों को हिमाचल राज्य में प्रवेश लेने का मौका मिल सके। आपको बता दे कि एसपीयू मंडी बीएड में ऐसा पहले ही कर चुका है। पाठ्यक्रम और एचपी विश्वविद्यालय के पिछले अभ्यास के अनुसार किया जाए उन्होंने कहा की संस्थानों को बीएड में मैनेजमेंट कोटा में दाखिले की इजाजत दी जाए , एनसीटीई मानदंडों के अनुसार पाठ्यक्रम और 2017 की अधिसूचना और एचपीयू के पिछले अभ्यास के अनुसार हो , उन्होंने कहा की यह अनुरोध भी किया गया है कि अगले राउंड में ऑनलाइन काउंसलिंग अवश्य करें, ताकि दूर-दराज के क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी न हो।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space