भूकंपरोधी भवन निर्माण मॉडल में मतलाहड़ स्कूल अव्वल भरमाड़ स्कूल दूसरे और हरनोटा स्कूल रहा तीसरे स्थान पर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
India Darpan News Chief Editor Ram Prakash Vats
भूकंपरोधी भवन निर्माण मॉडल में मतलाहड़ स्कूल अव्वल
भरमाड़ स्कूल दूसरे और हरनोटा स्कूल रहा तीसरे स्थान पर
जवाली24/09/2024: शिक्षा खंड जवाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में आयोजित भूकंपरोधी भवन निर्माण मॉडल प्रदर्शनी लगाईं गई जिसमें पाठशालाओं के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी बचित्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
1⇒रितांश ने लकड़ी से बनाया अपने ही स्कूल(ज्वाली) का एक मॉडल प्रस्तुत किया।जो हर खूबी से युक्त था।
2⇒रावमापा भरमाड़ के आदित्य ने भूकंपरोधी भवन का मॉडल प्रस्तुत किया। जिसमें आधुनिक भूकंप रोधी कला थी
3⇒हरनोटा स्कूल की नव्या ने सुरक्षित भवन की जानकारी अपने मॉडल के माध्यम से दी। इस माडल में भूकंप की स्थिति में जानमाल का नुकसान नाममात्र होगा
इस मौके पर उपमंडलाधिकारी बचित्र सिंह ठाकुर क्ष छात्रों द्वारा बनाए गए भूकंपरोधी भवन निर्माण मॉडलों पर संबंधित प्रश्न भी पूछे। बच्चों ने अपने -अपने माडल की हर खूबी से उपमंडलाधिकारी बचित्र सिंह ठाकुर को अवगत करवाया । खूबसूरत माडलों को देखकर उपमंडलाधिकारी ने सरहाना के साथ -साथ बच्चों को शाबाश भी दी
उपमंडलाधिकारी बचित्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला कांगड़ा भूकंप जोन-5 में आता है। इसके लिए हमें अपने भवनों का निर्माण पारंपरिक और आधुनिक तरीकों को अपनाकर करना चाहिए। इस मौके पर खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा, प्रवक्ता यशपाल सिंह, ललित कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, कपिल देव, सतविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space