नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मटमैला गैंग ने फिर गांव में चस्पा किया पर्चा गांव वाले दहसत में*गैंग की तरफ से स्पष्ट लिखा हुआ है कि एक सप्ताह के भीतर तीन लाख रुपए का इंतजाम कर लो नहीं तो हम तुम्हारे पूरे गांव को लूट कर ले जाएंगे। और उस पत्र में यह भी लिखा है कि ये बात पुलिस को बिलकुल मत बताना। – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

मटमैला गैंग ने फिर गांव में चस्पा किया पर्चा गांव वाले दहसत में*गैंग की तरफ से स्पष्ट लिखा हुआ है कि एक सप्ताह के भीतर तीन लाख रुपए का इंतजाम कर लो नहीं तो हम तुम्हारे पूरे गांव को लूट कर ले जाएंगे। और उस पत्र में यह भी लिखा है कि ये बात पुलिस को बिलकुल मत बताना।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*मटमैला गैंग ने फिर गांव में चस्पा किया पर्चा गांव वाले दहसत में*

U.P.State Chief Bureau, Anuj Kumar Jain

*महमूदाबाद /सीतापुर.23/09/2024: महमूदाबाद की खाकी को पता नहीं क्या हो गया है। दिन पर दिन बदमाशों की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। लेकिन महमूदाबाद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। खाकी के बड़े अफसर सिर्फ घटनाओं का अनावरण की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं। करीब दो महीने से महमूदाबाद क्षेत्र के आसपास चोरी की घटनाएं इतनी अधिक बढ़ गई है। की जनता अब खाकी की बातों पर जरा सा भी विश्वास नहीं करती है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम कटरा में फिर एक पत्र मटमैला गैंग का मिला है। जिसमें गैंग की तरफ से स्पष्ट लिखा हुआ है कि एक सप्ताह के भीतर तीन लाख रुपए का इंतजाम कर लो नहीं तो हम तुम्हारे पूरे गांव को लूट कर ले जाएंगे। और उस पत्र में यह भी लिखा है कि ये बात पुलिस को बिलकुल मत बताना। हैरानी वाली बात तो यह है कि दिन पर दिन मटमैला गैंग खाकी को सरेआम चुनौती दे रहा है। और महमूदाबाद पुलिस शांति व्यवस्था का मौन धारण कर बैठी हुई है। क्या महमूदाबाद पुलिस इतनी कमजोर हो गई है,की बदमाश दिन पर दिन पुलिस को चुनौती दिए जा रहे हैं और खाकी उन लोगो पर पलटवार नही कर पा रही है। आपको बता दे मटमैला गैंग की वजह से महमूदाबाद के आसपास में रहने वाले लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। गांवों के भीतर दहशत का माहौल है। आज से करीब 50 साल पहले इस तरह की घटनाए पिक्चरों में देखी जाती थीं। कि गांव में घुसकर डाकू गांव वालो को चुनौती देते थे और बाद में सारा सामान लूट कर ले जाते थे। वैसा ही हल अब महमूदाबाद क्षेत्र का भी है। यहां पर भी पहले बदमाश चुनौती देते हैं और बाद में चोरी की घटना को अंजाम। इसी वजह से गांव में लोग रात रात भर सोते तक नहीं है। गांव के लोग पूरी-पूरी रात अलग-अलग जगहों पर पहरेदारी करते हैं।

*कई महीनो से हो रही महमूदाबाद क्षेत्र में चोरियां*

आपको बता दें कि लगभग 2 महीने पहले से ये चोरियां क्षेत्र में बढ़ गई है। इससे पहले क्षेत्र में काफी शांत माहौल था। सबसे पहले महमूदाबाद क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरियां हुई थी। इसके बाद महमूदाबाद क्षेत्र में मटमैला गैंग ने दस्तक दी। और अब आलम यह है कि खाकी इस गैंग का पर्दाफाश करने की बजाय, पीड़ितों पर ही भड़क उठती है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों से पुलिस के अफसरों पर कोई खास असर नहीं है।

*3 महीने पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा अभी तक नहीं*

महमूदाबाद में लगभग दो महीने पहले नहर कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता और एक व्यापारी के यहां दिनदहाड़े चोरों ने घर के भीतर घुसकर करीब 10 लाख रुपए से भी अधिक का माल पार कर दिया था। चोरी की इस घटना का पता पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है। और चौंकाने वाली बात तो यह है,की लगभग तीन महीने पहले महमूदाबाद के मोहल्ला गुलरामऊ में रहने वाले एक गल्ला व्यापारी के यहां भी चोरों ने करीब छः लाख़ रुपए से भी अधिक का माल समेट दिया था। लेकिन इस घटना का भी खुलासा महमूदाबाद पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।

*आखिर महमूदाबाद पुलिस इन घटनाओं का क्यों नहीं कर पा रही खुलासा*

जब कभी इस तरह की खबरों के लिए संबंधित पुलिस अफसर को फोन कर वर्जन मांगा जाता है। तो वह बताते हैं कि टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। लेकिन बैक फुट पर देखा जाए तो इन घटनाओं का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। क्या पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजोर हो गया है। या महमूदाबाद पुलिस चोरी की घटनाओं को खोलने में कोई खास रुचि नहीं रखती है। आखिर क्या कारण है कि इन घटनाओं को खोलने में इतना समय लग रहा है। ऐसे में भाजपा सरकार ने प्रदेश की पुलिस के लिए अच्छे उपकरणों की भी व्यवस्था की है।

*पुलिस बनी लापरवाह तभी तो मटमैला गैंग हुआ सक्रिय*

आपको बता दें कि जब मटमैला गैंग के द्वारा खेरिया गांव में अपना चुनौती भरा पत्र चस्पा किया गया था। तब खाकी के अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। और उस गांव की पहरेदारी खाकी के द्वारा बढ़ा दी गई थी। लेकिन चोरी होने के दो-तीन दिन पहले ही पुलिस अफसरों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को हटा दिया गया था। जिसके बाद मटमैला गैंग ने कांसा गांव में चोरी की इस घटना को अंजाम दे दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]