नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रधानमंत्री मोदी ने AI की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा, “एक AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन।” – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने AI की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा, “एक AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन।”

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपका प्यार मेरा सौभाग्य बन गया है।आप भले ही सात समंदर दूर हों, लेकिन किसी समंदर में इतनी गहराई नहीं है कि वह आपको भारत से दूर कर सके. मां भारती ने हमें जो सिखाया है, उसे हम कभी नहीं भूल सकते. हम जहां भी जाते हैं, सभी को परिवार के रूप में स्वीकार करते है. विविधता को समझना, विविधता को जीना हमारी रगों में है.

पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए

दिल्ली,22/09/2024,:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. लॉन्ग आइलैंड में आयोजित यह कार्यक्रम का नाम ‘मोदी और अमेरिका’ है. कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग शामिल हुए हैं.

उत्साहित भारत् के प्रवासी उत्सुकता से मोदी का सम्बोधिन सुनते हुए

मोदी ने प्रवासियों से कहा, “इस बार भारत के चुनाव में कुछ अभूतपूर्व हुआ है।” इसके बाद मोदी ने लोगों की तरफ हाथ उठाया और उनसे 3 बार, अब की बार मोदी सरकार के नारे लगवाए।

उत्साहित भारत् के प्रवासी उत्सुकता से मोदी का सम्बोधिन सुनते हुए

प्रधानमंत्री मोदी ने AI की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा, “एक AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन।”

आप भारत का सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर

न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिजियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमताओं को समझा है. मैं इसे तब भी समझता था जब मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था. मेरे लिए, आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. यही कारण है कि मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं.

नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया.

आपका प्यार मेरा सौभाग्य है- मोदी

न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपका प्यार मेरा सौभाग्य बन गया है.

उत्साहित भारत् के प्रवासी उत्सुकता से मोदी का सम्बोधिन सुनते हुए

किसी समंदर में इतनी गहराई नहीं है कि वह आपको भारत से दूर कर सके- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से जोड़ा है. आपके कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता का कोई मुकाबला नहीं है. आप भले ही सात समंदर दूर हों, लेकिन किसी समंदर में इतनी गहराई नहीं है कि वह आपको भारत से दूर कर सके. मां भारती ने हमें जो सिखाया है, उसे हम कभी नहीं भूल सकते. हम जहां भी जाते हैं, सभी को परिवार के रूप में स्वीकार करते है. विविधता को समझना, विविधता को जीना हमारी रगों में है.

सम्बोधिन में भाबुकक्षण

भाषा अनेक लेकिन भाव एक- पीएम मोदी
कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां भारती ने हमें जो सिखाया है वो हम कभी भी भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि हम जहां भी जाते हैं सबको परिवार मान लेते हैं. हम उनसे घुल मिल जाते हैं. हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाए बोली जाती हैं. सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं. इस हॉल में कोई तमिल बोलता है कोई तेलुगु कोई मलयालम कोई कन्नड, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो कोई गुजराती बोलता है. भारत की भाषाएं अनेक हैं लेकिन भाव एक है.

भावविभोर क्षण र्यक्रम उपरांत प्रवासी भारतीयों का अभिनदन स्वीकार करते हुए 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल ही प्रेसिडेंट जो बाइडेन अपने घर ले गए थे, उनकी आत्मीयता, उनकी गर्मजोशी… मेरे लिए दिल छू लेने वाला मोमेंट रहा। ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, ये सम्मान आपका है और आपके पुरुषार्थ का है।उन्‍होंने कहा कि हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाएं, बोलियां, दुनिया के सारे मत-पंथ हैं, फिर भी हम एक-नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]