मौलाना आजाद इंस्टीट्यूटऑफ ह्यूमैनिटीजसाइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में देव शिल्पी,सृष्टि अभियंता भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन महाविद्यालय के सचिव डाॅ अम्मार रिजवी पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश द्वारा सम्पन्न किया गया ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
India Darpan News
U.P. State Chief Bureau, Anuj Kumar Jain
Published by:indiadarpannews.com
महमूदाबाद-सीतापुर,17/09/2014 मंगलवार:मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में देव शिल्पी ,सृष्टि अभियंता भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन महाविद्यालय के सचिव डाॅ अम्मार रिजवी पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश द्वारा सम्पन्न किया गया । भगवान विश्वकर्मा का पूजन वैदिक स्त्रोतो द्वारा धूप दीप व आरती कर व सभी भौतिक वस्तुओं का तिलक वंदन कर भौतिक शारीरिक व अन्य सुखों की कामना करते हुये सम्पन्न किया गया, तदोपरांत डॉ0 रिज़वी द्वारा देश के यशस्वी प्रधाममंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया साथ ही उनके कराए गए विकास कार्यों की सराहना की इसके बाद डॉ रिज़वी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट सभागार में सदस्यता ग्रहण करते हुए अपने साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण कराई, उन्होंने कहा सदस्यता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य श्री सीपी त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ,,श्री सीतांश शुक्ल,,श्री चन्द्रभूषण शुक्ल , मौलाना आफाक, सलीम अहमद, जहूर पूर्व प्रधान ,राहुल सिंह, मो० असफाक खान, हसीब प्रधानप्रतिनिधि गंचपा, पप्पू पूर्व प्रधान समनपुर माफ़ी, सलीम प्रधान प्रतिनिधि चांदपुर लोधौनी, अजीज, मैनुद्दीन, सलीम नेता, गुड्डू, हसीन प्रधान विरासी, डॉ० जनार्दन गुप्ता डॉ ज़फर अब्बास डाॅ०कौशलेन्द्र मिश्र, डाॅ प्रदीप, श्रीकांत दूबे ,वृजेश जी व समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी बंधु ,संभ्रांत नागरिकों, पत्रकार जनों व छात्र छात्राओ की उपस्थित रही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space