नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , वन विभाग व पुलिस सब जान कर भी बन रहा अंजान और चलवा रहा आम के हरे भरे पेड़ों पर आरा । – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

वन विभाग व पुलिस सब जान कर भी बन रहा अंजान और चलवा रहा आम के हरे भरे पेड़ों पर आरा ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

वन विभाग व पुलिस सब जान कर भी बन रहा अंजान और चलवा रहा आम के हरे भरे पेड़ों पर आरा

लकड़ी माफियाओं के हौंसले बुलंद उनका कहना है कि भाजपा सरकार में हर काम होता है पैसे के दाम पर ।

India Darpan News
Sitapur,Bindu Maurya,Sub Division correspondent
Published by:indiadarpannews.com Khairabad Sitapur.16/09/2024:जहां एक तरफ सरकार विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रदेश भर में लगातार चलाती है ।और लाखों-लाख रुपये खर्च करती है । जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे । वहीं दूसरी तरफ वन विभाग व पुलिस की मिली भगत से लकड़कटटो के हौंसले बुलंद है कि आम की हरी भरी पूरी बाग पर खुलेआम चलाए जा रहा आरा लकड़ी के ठेकेदार के कितने हौसले बुलंद है कि सरकार से लेकर उच्च अधिकारियो तक सांट गांठ बनी हुई है । उसी के जरिए वह लोग चंद पैसों के लिए खुलेआम हरे भरे पेड़ों पर आरा चला कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में जीजन से मेहनत कर रहे हैं ।और वन विभाग की मिलीभगत से चल रहा है हरे पेड़ों के ऊपर आरा वन विभाग इस समय तेजी से हरे भरे पेड़ों को कटवाने में लगा हुआ है । वही खैराबाद के अंतर्गत वन विभाग पेड़ो को कटवाने में लगा हुआ है ताजा मामला विकास खण्ड परसेण्डी के थाना खैराबाद के गांव शंकरपुर का है जहां पर आम की बाग जो प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के पीछे थी पूरी बाग बिना परमिट काट डाली गई आपको बताते चलें कि खैराबाद के मोहल्ला माखुपुर निवासी दंबग लकड़ी माफिया जितेंद्र त्रिवेदी व साथी पप्पू के द्वारा पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ करके पूरी बाग काट डाली गई जिसमें एक भी पेड़ का परमिट नहीं बनवाया गया जब लकड़ी काट रहे लकडकट्टो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा कुछ नहीं होगा हमारे ठेकेदार के द्वारा पुलिस व वन विभाग में सांट गांठ हो गयी है और भाजपा सरकार में सब काम पैसे के दाम पर होता है ।

जब इस विषय पर फोन से डीएफओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है अभी देख कर कार्रवाई करवाते हैं अब देखना यह है कि योगी सरकार में इन लकड़ी माफिया के ऊपर कितनी सख्त कार्रवाई प्रशासन की होती है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]