पेंशनर्ज संघ जवाली खंड की एक बैठक ज्वाला माता मंदिर लब के परिसर में हुई ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जवाली (कांगड़ा) 15 सितम्बर 2024: पेंशनर्ज संघ जवाली खंड की एक बैठक ज्वाला माता मंदिर लब के परिसर में हुई । बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान सुखदेव शर्मा ने की l बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार शीघ्र ही पेंशनर्ज की देय राशि का भुगतान करे।
साथ ही जिला स्तर पर 26 सितंबर होने वाले चुनावों के बारे में प्रतिनिधियों की नयुक्ति की गई।र्बैठक में पेंशनरों की अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।इस मौके पर संघ के सलाहकार रघुवीर सिंह लालिया , रत्न चन्द धीमान, हरवंश सिंह,मनोहर लाल धीमान, शंकर दास सन्याल, गोपाल कृष्ण, अमरीक सिंह, अश्वनी कुमार , सतीश पाल, किशन चन्द, गुरदीप सिंह, कुशल कुमार, रमेश कुमार, जालम सिंह, विनोद मनकोटिया, मनोहर लाल भंडारी, सुरेंद्र कुमार, प्रताप चंद, अमरीक सिंह, मनजीत लाल, किशोरी लाल, गन्धर्व सिंह, जगदीश चंद, जगदीश चंद, सुभाष शर्मा, प्रकाश चंद, चमन वरोटिया, मघर सिंह, तिलक राज आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन — पेंशनर्ज संघ जवाली खंड की बैठक में उपस्थित पेंशनर्स
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space